भारतीय किसान यूनियन टीकैत ने दीया 169 विधानसभा बीकेटी के बीएसपी प्रत्याशी सल्लुद्दीन सिद्दकी को समर्थन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बख्शी का तालाब के बीएसपी प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी को दीया अपना समर्थन इस कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष बबली गौतम ने कहा किस सलाउद्दीन सिद्दीकी किसानों के दुख दर्द को समझते हैं और हमेशा उनकी भलाई के लिए खड़े रहते हैं इसलिए आज यूनियन उन्हें अपना समर्थन दे रही है और यह चाहती है कि कि भारी से भारी मतों के साथ में इस चुनाव में विजई हुए।
इस मौके पर सलाउद्दीन जी ने कहा की उन्हें बहुत खुशी है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बीएसपी और उन्हें अपना समर्थन दीया और वह उनके साथ हमेशा इसी प्रकार खड़े रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सलाउद्दीन सिद्दीकी , बबली गौतम, देवी प्रसाद,पुष्पा , छोटू रावत, सुर्रे लोधी और यूनियन के लोग भारी मात्रा में बीएसपी सलाउद्दीन सिद्दीकी जी के समर्थक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment