बक्शी के तालाब बसपा के सुशासन को बता लोगो के बीच पहुचे 169 विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दकी
बीकेटी लखनऊ सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के बीकेटी169 विधानसभा से प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात एक कर घर घर पहुंच कर पूर्व में बसपा सरकार के सुशाशन को याद कराकर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन के साथ दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में पहुंच कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को गिना कर बसपा शासनकाल में चलाई गई
जन कल्याणकारी योजनाओं को गिना कर क्षेत्र के विकास और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने जैसे तमाम वादे कर बीकेटी विधानसभा 169 से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन को भारी मतों से जिताने की अपील की।
जनसंपर्क बेहटा, पलका, पैगरामऊ,सीवाँ आदि गांवों में किया गया।
Comments
Post a Comment