लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार क़ायम रज़ा खान की बढ़ती लोकप्रियता ये बताती है कि लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 क्षेत्र की जनता ने भी कहीं न कहीं ये मन बना लिया है कि इस बार कुछ बदलाव होना चाहिए। कहीं बैठक तो कहीं जनसम्पर्क सारा समय जनता को दे रहे हैं आजकल क़ायम रज़ा खान। आज इसी क्रम में लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 के कश्मीरी मोहल्ला इलाके में एडवोकेट तहज़ीब हुसैन रिज़वी उर्फ शीमू ने अपने घर एक बैठक का आयोजन कर क़ायम रज़ा खान को आमंत्रित कर उनका स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भव्य स्वागत करा। जहां क़ायम रज़ा खान ने स्थानीय लोगों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए अपने व अपनी पार्टी के लिए वोट की भी अपील करी।
हम आपको बता दें मौजूदा समय में ये सीट भाजपा की है और अगर बात करें इस सीट के इतिहास की तो इससे पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत दर्ज कराई थी। मगर इस सीट से आज तक कभी बहुजन समाज पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता। जिसके चलते इस सीट की लड़ाई में सपा और भाजपा ही नज़र आती रहीं हैं। मगर इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी क़ायम रज़ा खान की मेहनत साफ तौर पर नज़र आ रही है। ऐसा नहीं है कि इस वक़्त चुनाव में ही क़ायम रज़ा खान की मेहनत दिख रही हो। हम आपको बता दें क़ायम रज़ा खान पिछले दो सालों से इस क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ देते आ रहे हैं। बात की जाए कोरोना की पहली लहर ने जब पूरी दुनियां को क़ैद कर दिया था तब उस समय क़ायम रज़ा खान अपने दोनों बेटों अली रज़ा और वली रज़ा के साथ लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 क्षेत्र में लोगों के घरों में ख़ुद जाकर राशन व ज़रूरत की सामग्री बाट रहे थे। यही नहीं क़ायम रज़ा खान ने न जाने कितने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगवा कर ग़रीब लोगों को दवा मुहैय्या करवाई। इसके साथ ही विधायक न होते हुए भी अपने क्षेत्र के पुरविदीन खेड़ा में एक सड़क व एक पुलिया का भी निर्माण करवाया। शायद यही वो वजह है कि इस क्षेत्र की जनता क़ायम रज़ा को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद देती नज़र आ रही है। कहीं कोई क़ायम रज़ा को अपने घर बुलाना चाहता है तो कहीं कोई क़ायम रज़ा खान से अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क करवाना चाहता है। सुबह से लेकर शाम तक क़ायम रज़ा खान जनता के बीच उनकी तमाम दिक़्क़त परेशानियों को देखते सुनते नज़र आते हैं। क़ायम रज़ा खान ने अपने क्षेत्र की जनता को ये विश्वास दिलाया है 2022 में बसपा की सरकार बनते ही वो इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी न छोड़ेंगे। अब देखना ये होगा कि सही मायनों में क़ायम रज़ा खान को लखनऊ पश्चिम 171 की जनता यहां क़ायम करती है या नहीं इसका फैसला आगमी दस मार्च को होगा।
Comments
Post a Comment