राजधानी लखनऊ में चौथे चरण के चुनाव की सरगर्मियां बहुत तेज हो गई सभी प्रत्याशियो ने आपने अपने क्षेत्रों में जोर शोर से प्रचार प्रसार का काम बढ़ा दिया है पार्टियों के स्टार प्रचारक भी अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर कार्यों में जन सभाएं व रैलियां करने में जुट गई हैं इसी क्रम में लखनऊ से 172 उत्तर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी सरवन मलिक ने चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए कहा की वर्तमान विधायक से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है क्योंकि पहले तो वह क्षेत्र के निवासी नहीं है दूसरा कि कभी उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता की परेशानियों को जानने की कोशिश ही नहीं करी। इस क्षेत्र में बहुत सारी ऐसी दिक्कतें हैं जिससे आम जनता पिछले 5 सालों से जूझना पड़ा है और अब सभी बीजेपी के विधायक का विकल्प चाहती है उन्होंने कहा कि करोना काल में जिस विधायक ने अपने क्षेत्र की जनता के बारे में जानने की कोशिश ही नहीं करी।मगर हमने उस जनता की परेशानियों को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की। गरीब असहाय लोगो को जिनको दवाइयों की, खाने के लिए राशन की, और आम रोजमर्रा की जरूरत चीजों को उन्हें हमने मुहैया कराएं और बिना किसी लालच के और उनके व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्य निरन्तर किया गया और अब इसी क्रम में वह विधायक बनकर अपने क्षेत्र की जनता के तकलीफों को दूर करने का काम करना चाहते हैं उनका कहना है कि उनके क्षेत्र की सड़कें सीवर लाइन जो अव्यवस्थित है उन्हें वह सही करेंगे साथ ही जो पीपे वाला पुल जो बहुत ही जर्जर हालत में है और उससे कभी जान माल का नुकसान हो सकता है सबसे पहले उसे बनवाने का काम करेंगे जिससे आम जनता को सुविधाजनक रास्ता मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बसपा सरकार अपने सुशासन के लिए जानी जाती है और मायावती जी के शासनकाल में सारी चीजें एकदम व्यवस्थित ढंग से चलती है उसी प्रकार हम भी उनके बनाए हुए नियमों से अपने क्षेत्र में सभी धर्म जाति और समुदाय के लोगों का भला करना चाहते हैं।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment