राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क 46 वा स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोज
लखनऊ शहर के सुप्रसिद्ध संस्था राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 46वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्राइट स्टार कॉन्वेंट हाई स्कूल शक्ति नगर लखनऊ में किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ ।जिसमें आर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपी डॉक्टर उपलब्ध रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 752 लोगों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया एवं लगभग 222 लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी गई । इस समारोह की मुख्य अतिथि लखनऊ की सुप्रसिद्ध समाजसेवी नम्रता पाठक जी एवं प्रियंका मौर्या जी रही । राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षता अर्चना विमल जी ने बताया कि यह उनकी संस्था का 46 वा स्वास्थ्य शिविर है एवं 23 वा वैक्सीनेशन शिविर है जो कि लखनऊ के छोटे बड़े सभी क्षेत्र में लगाया गया है संस्था के फाउंडर डॉक्टर योगेश विमल जी ने बताया कि आगे भी यह स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगाते रहेंगे, उन्होंने बताया कि अब तक इस संस्था के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 27000 लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त कई ब्लड डोनेशन कैंप, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, मोटिवेशन क्लासेस, योगा क्लासेस आदि कार्य में भी अपना योगदान देते रही है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यत दिनेश कपूर जी ,प्रशांत पांडे जी, पूजा जी, मेघा पांडे जी, नेहा जी, पवन सिंह सोनी जी, श्वेता भारद्वाज सोनाली यादव जी का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
Comments
Post a Comment