16 फरवरी 2022 लखनऊ : अभिनेता मुकेश जे भारती की आने वाली चर्चित एक्शन ड्रामा मूवी प्यार मे थोड़ा ट्विस्ट की लांचिंग हुई । फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती और अभिनेत्री रिचा मुखर्जी की लव केमिस्ट्री के इर्द-गिर्ट घूमती है। फिल्म के हीरो मुकेश जे भारती और हीरोइन माया एक दूसरे से प्यार करते हैं जबकि उसके परिवारों में रंजिश चली आ रही है ज्वाला सिंह उर्फ मिस्टर वांटेड की एंट्री के साथ मूवी में एक ट्विस्ट आता है, हर कोई मिस्टर वांटेड को ढूंढ रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव गोविंद नामदेव, अलका अमीन, संतोष शुक्ला सोमा राठौड़ और अर्पित सिंह, ओंकार दास मंजू भारती निर्देशन पार्थों घोष ने किया है ।
इस अवसर पर मुकेश जे भारती ने कहा फिल्म में थोड़ा ट्विस्ट कि लांचिंग हुई है जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। फिल्म में एक्शन ड्रामा भरपूर रहेगा फिल्म लखनऊ के पास एक कस्बे की कहानी है | एक्टर अर्पित सिंह साउथ की कुछ फिल्मों में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह काफी वेब सीरीज और ऐड कि फिल्म कर चुके हैं। यह फिल्म 18 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
फिल्म का निर्देशन पार्थों घोष ने किया है मंजू भारती दवारा निर्मित किया है । निर्माता विजय सिंह भदौरिया दवारा चार भोजपुरी एवं 2 साउथ फिल्म मे निर्माण हेतु कार्य कर रहे है।
नूर फातिमा, अजीता सिंह इसके सह निर्माता है । विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस और बीएसवी पिक्चर्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। फिल्म के लिए म्यूजिक बप्पी लहरी ने तैयार किया है यह फिल्म 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघर मे रिलीज़ हो रही है ।
Comments
Post a Comment