व्यापारियों को ठगने का काम किया भाजपा सरकार ने - रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ आज दिनांक 16 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन द्वारा ऐशबाग में अख्तर खान की आरा मशीन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के समर्थन में सभा की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल द्वारा सभी टिम्बर व्यापारियों से अपील की गई कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दे कर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाए। वहीं मध्य विधानसभा के जुझारू प्रत्याशी श्री रविदास मेहरोत्रा जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारियों को ठगने का काम किया। 2017 में सरकार बनते जी भाजपा सरकार ने पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों का व्यापार उजाड़ कर ऐसे लोगो को लाइसेंस दिया जिन्होंने कभी भी ये व्यापार नहीं किया। महरोत्रा जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर टिम्बर व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में मुख्यरूप से मीरा वर्धन जी,सचिन कंछल,अख्तर खान,ब्रजेश मिश्रा,रमजान,अयाज,रूप यादव,शिवम् पांडेय,अजमी अल्वी,मुकेश राजपूत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment