राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट छांव फाउंडेशन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई । जिसमें छांव फाउंडेशन के संस्थापक अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि शीरोज हैंगआउट भारत में एक ऐसा कैफे है, जो एसिड सर्विर्वस द्वारा चलाया जाता है । कैफे का उद्देश्य एसिड अटैक को बढ़ाना न देना और एसिड अटैक सर्विर्वस को सशक्त बनाना है। और मजबूती से खड़ा होना । साथ ही ट्रापिलाइट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शीरोज आगरा कैफे में लाइव बेकरी काउंटर की स्थापना के लिए प्रशिक्षण किया गया। इस तरह के एक महान पहल का समर्थन करके बेहद खुशी महसूस हो रही है। साथ ही शीरोज हैंगआउट होटल में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से एसिड सर्वाइवर्स को अपने जीवन को पहले की तरह जीने की प्रेरणा देने का प्रयास किया गया है । आज वे सर्वाइवर्स को एक बेहतरीन जीवन जी रही । साथ ही शीरोज हैंगआउट के सर्वाइवर्स ने एक संदेश देते हुए कहा कि छांव फाउंडेशन के द्वारा हम जीवन जीने की हिम्मत कर पा रहे हैं पर कहीं न कहीं हमारे मन में अभी भी डर बना हुआ है । साथ ही सर्वाइवर्स ने संदेश देते हुए कहा कि आप हमें सामान्य लड़कियों की तरह हमें भी सोसायटी में जैसे हर लड़की जीवन जीती है। वैसे हमें भी जीवन जीने दे ।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment