लखनऊ/बक्शी का तालाब, 19 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने चंदनापुर, रेवामऊ, राजापुर गढ़ा एवं कठवारा में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
जयवर्धन सिंह ने कहा ललन कुमार युवा नेता हैं। युवाओं व किसानों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने आपकी सेवा की है। अगर आप मौका देते हैं तो पूरी ताक़त से आपकी सेवा करेंगे। आपने भाजपा, सपा एवं बसपा को मौका दिया है, एक मौका कांग्रेस को दीजिये।
जयवर्धन सिंह का स्वागत कर जनता से ललन ने कहा कि:
पिछले विधायकों ने आपको लूटा है। महामारी में सेवा करने की वजाय घर में बैठे रहे। इस बार अपना वोट इन्हें न देते हुए कांग्रेस को दें। ताकि हम और मजबूती से बदलाव की और अग्रसर हों। इस बार वोट जाति पर नहीं, काम पर दें।
Comments
Post a Comment