बीकेटी लखनऊ बुधवार को बीकेटी विधानसभा 169 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ मुस्सन ने विधानसभा क्षेत्र के गॉवो में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर बसपा सरकार के समय चलाई गई योजनाओं तथा शासन के बारे में याद दिलाते हुए बताया कि प्रदेश का विकास बहन जी के द्वारा ही संभव
है क्यों कि बहन मायावती जी ही सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली हैं व प्रदेश का विकास बसपा सरकार द्वारा ही संभव है इसलिए सभी ग्रामीणों से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ मुस्सन को वोट देने की अपील की। संसारपुर, मवई, सरसवा आदि गॉवो में जनसंपर्क किया गया।
Comments
Post a Comment