Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

राजधानी लखनऊ के रामाधीन सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

31/5/2022 को रामाधीन सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत  सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी ट्रैफिक पुलिस श्री विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री सुमित मिश्रा, सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेनिंग) एवं अन्य अतिथियों में श्री पंकज शर्मा, यातायात निरीक्षक श्री विपिन पांडे, कॉलेज के प्रबंधक श्री शुभम सिंह और मारुति ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर से श्री एहतेशाम अंसारी, टीसीएस से नीरज सिंह ,अंशु दीक्षित और विपिन मौजूद रहे l  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में समस्त छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सुनीता अस्थाना द्वारा तथा संचालन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति मिश्रा  द्वारा किया गया l  इस अवसर पर समस्त छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी उत्साह भरी उपस्थित दर्ज कराईl

आईएमए लखनऊ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरुकता संगोठती का हुआ अयोजन

  मंगलवार 31 मई 2022 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा द्वारा आईएमए भवन में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अपने संबोधन में आईएमए अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने कहा कि तंबाकू सेवन विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतों और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण है उन्होंने कहा कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं  कार्यक्रम की मुख्य आयोजक होप इनीशिएटिव संस्था की श्रीमती बिंदु अन्नू त्रिपाठी ने प्रेजेंटेशन और चलचित्र के माध्यम से दर्शकों को बताया कि लगभग 95% मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन करने वाले लोगों में होते हैं उन्होंने बताया कि धूम्रपान छोड़ने के 20 मिनट बाद और रक्त चाप एवं हृदय गति सामान्य होने लगती है और लगभग 15 वर्ष बाद हार्ट अटैक और लकवा आदि का जोखिम उत्पन्न होता है जितना कभी भी धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति में होता है श्रीमती बिंदु ने बताया कि सरकार द्वारा हेल्पलाइन भी जारी की गई है जिस पर संपर्क कर तंबाकू छोड़ने हेतु मदद प्राप्त की जा सकती है हेल्पलाइन 1800-112-356 आईएमए संयुक्त सचिव निर्वाण हॉस्पिटल क

लखनऊ में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान फैशन प्रबन्धन विभाग का ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट का अयोजन किया गया

   राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली जो कि वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का सांविधिक निकाय है, के बैच वर्ष 2020-22 फैशन प्रबन्धन विभाग का ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट दिनांक 29 मई, 2022, दिन रविवार को गोल्‍डन ब्‍लॉज़म इम्‍पीरियल रिजॉर्ट्स, फैजाबाद रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11.45 बजे विशिष्‍ट अतिथि श्री संतोष कुमार सिन्‍हा, चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, कानपुर (भारत सरकार का उपक्रम, रक्षा मंत्रालय) तथा प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक, संजय गांधी स्‍नातकोत्‍तर आयुर्विज्ञान संस्‍थान, लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर किया गया।  फैशन प्रबन्धन विभाग के 28 विद्यार्थियों में से 06 सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्‍ट का प्रेजेंटेशन किया जिनमें अनन्या गुप्ता, उरूसा सिद्धिकी, अभिनव आशीष, रेशमा रवि, सिद्धार्थ गुप्ता, श्रीया मिश्रा थे। फैशन प्रबन्धन विभाग के ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को विशिष्‍ट अतिथि तथा निदेशक डॉ० भारत साह ने प्रदान किया गया : 1. बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोज

लखनऊ में खुला भारत का सबसे लंबा बार 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स'

  लखनऊ: राजधानी के निराला नगर स्थित होटल रेग्नेंट में भारत का सबसे लंबा बार खुला है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे के बाद, अब लखनऊ वासी भी 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' में जाकर कई तरह के खाने व सैकड़ों प्रकार की ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि शहर-ए-अदब में गोमती नदी के इस पार (सिस गोमती) का यह सबसे बड़ा बार है। जिसकी काफ़ी दिनों से जनता में डिमांड थी। वहीं, रेस्टोरेंट का अंदाज़ भी शहर के बाकी रेस्टोरेंट से जुदा है। होटल रेग्नेंट के एमडी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से यह देखा जा रहा है कि जितने भी नये बार व रेस्टोरेंट खुल रहे हैं, वो सभी गोमती नगर या यूं कहें गोमती नदी के उस पार (ट्रांस गोमती) हैं। जिससे अलीगंज, निराला नगर, डालीगंज और इधर के लोगों व ख़ासकर युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब उन्हें ज़्यादा तकलीफ़ उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि, होटल रेग्नेंट में 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' (LOTD) खुल गया है। जो कि पूरे भारत का सबसे लंबा बार है।  इंद्रजीत सिंह ने बताया, "हमारे बार में 100 से ज़्यादा तरह की ड्रिंक्स तो रहेंगी ह

रियलटी शो "वॉर फोर टाइम" का हुआ प्रोमो व पोस्टर लॉन्च,15 से ज्यादा सिटीज में होंगे ऑडिशन, थ्रिल व एडवेंचर का दिखेगा मिक्सअप

  डीएम प्रोडक्शन हाउस द्वारा एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो "वॉर फोर टाइम" का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज लखनऊ शहर में गोमती नगर स्थित होटल जीएस इन में प्रोमो व पोस्टर लॉन्च किया गया। जहाँ इस रियलटी शो के शो डायरेक्टर्स व टीम मेंबर्स ने पोस्टर व प्रोमो लॉन्च कर शो की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी।  शो ऑर्गनाइजर्स धीरज गौर, मंगल यादव व महिमा यादव ने बताया कि इस रियलटी शो में पूरे देश भर से मिस्टर, मिस व मिसेज केटेगरी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे। इस शो में टोटल 5 टीम भाग लेंगे और इंदौर सहित मुम्बई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, हिमाचल, हरियाणा, अहमदाबाद, आगरा, उत्तराखंड, जयपुर जैसी सिटीज में ऑडिशन लिए जाएँगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑडिशन, मेगा ऑडिशन, प्री एक्टिविटीज एन्ड टास्क और फाइनल सिलेक्शन राउंड्स के बाद किया जाएगा। विनर्स को 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और चार म्यूजिक वीडियो एलबम्स में काम करने का मौका मिलेगा। शो में दीपाली राठौर व विराज सिंह जैसे आर्टिस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आएंगे।

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री को विभागीय कार्य आवंटित किये गये

प्रदेश सरकार ने श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी‘ को विभागीय कार्यों में श्रमायुक्त संगठन/सेवायोजन विभाग/कर्मचारी राज्य बीमा योजना में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थापना संबंधी प्रकरण, लेबर कोर्ट कि लम्बित वादों का अनुश्रवण, मा० उच्च न्यायालय/राज्य लोक सेवा अधिकरण में लम्बित वादों का अनुश्रवण, लोक शिकायत आई०जी०आर०एस० से संबंधित प्रकरण, अतारांकित प्रश्नों का अनुमोदन, विधान सभा/परिषद आश्वासन संबंधी प्रकरण, मा० मंत्री जी द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देश/अनुपालन विषयों का अनुश्रवण, अटल आवासीय विद्यालय जो बी०ओ०सी०डब्लू० बोर्ड, उ0प्र0 की अति महत्वाकांक्षी योजना है, की प्रगति समीक्षा का कार्य आवंटित किया है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव श्रम, श्री सुरेश चन्द्रा की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं। यह आदेश कार्य आवंटन सम्बन्धी पूर्व में जारी आदेश को अवक्रमित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा।

सहायक निदेशक कारखाना, बिजनौर श्री रवि प्रकाश सिंह तत्काल प्रभाव से निलम्बित कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर की गयी कार्यवाही

प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग के तत्कालीन सहायक निदेशक कारखाना, बिजनौर सम्प्रति सहायक निदेशक कारखाना मेरठ, श्री रवि प्रकाश सिंह को कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित किये जाने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव श्रम, श्री सुरेश चन्द्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में मै० मोहित पैट्रोकेमिकल्स प्रा० लि०, बिजनौर कम्पनी में 12 सितम्बर, 2018 को मीथेन गैस का टैंक फटने से 07 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के संबंध में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), बिजनौर द्वारा प्राप्त जाँच आख्या एवं श्रमायुक्त द्वारा की संस्तुति के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है। जांच आख्या में श्री रवि प्रकाश सिंह द्वारा निरीक्षण समय पर न किये जाने तथा निरीक्षण में एम०एस०आई०एच०सी०रुल्स, 1989 संशोधित 2000 व उ0प्र0 कन्ट्रोल ऑफ मेजर एक्सीडेन्ट हैजार्ड रुल्स, 1996 के अन्तर्गत उल्लंघन तथा धारा-40 (बी) के अन्तर्गत सुरक्षा अधिकारी की तैनाती न होने एवं दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन फैक्ट्री संचालकों द्वारा न कराये जाने आदि आरो

यावर अली शाह कपड़ा उद्योग में प्राकृतिक रंगों से व्यावसायिक उत्पादन की संभावनाओं और सीमाओं पर करेंगे चर्चा

अटल इनक्यूबेशन सेंटर, तिरुपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है सेमिनार लखनऊ, : राजधानी स्थित एएमए हर्बल लैबोरेट्रीज प्रा. लि. के सह-संस्थापक व सीईओ श्री यावर अली शाह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग, तिरुपुर स्थित इन्क्यूबेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल्स एंड अपेरल्स द्वारा आगामी 2 जून को सोसाइटी फॉर डायर्स व कलरिस्ट्स के सहयोग से आयोजित होने वाले सेमिनार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स को सम्बोधित करेंगे। वे कपड़ा उद्योग में प्राकृतिक रंगों के मौजूदा, उपलब्ध व सम्भावित विकल्पों पर चर्चा करेंगे। इस सेमीनार का विषय है ‘कपड़ा उद्योग में प्राकृतिक रंगों से व्यावसायिक उत्पादन की संभावनाएं व सीमाएं’। इसी सेमिनार में एएमए हर्बल के टेक्सटाइल डाई के मार्केटिंग व प्रोडक्शन एक्स्पर्ट्स भी उपस्थित रहेंगे। वे टेक्सटाइल डाई बनने की प्रक्रिया, उपयोग, भविष्य की संभावनाओं व सीमाओं की चर्चा के साथ-साथ इस क्षेत्र में एएमए के योगदान व उसके प्रसार पर भी प्रस्तुति देंगे। एएमए हर्बल लैबोरेट्रीज प्रा. लि. के सह-संस्थापक व सीईओ श्री यावर अली शाह ने बताया, “वर्तमान में पूरे विश्व में टेक्सटाइल उद्योग को टिकाऊ बनान

लखनऊ के खाद्य प्रेमियों के लिए हयात रीजेंसी ने चीनी व्यंजनों के लिए ‘चाइना हाउस’ खोला

लखनऊ, चीन के विशिष्ट स्वादों को चखने के लिए तैयार हो जाइये। क्योंकी हयात रीजेंसी लखनऊ ने प्रतिष्ठित चाइना हाउस  के तीसरे  संस्करण का शुभारंभ किया है ।  यह रेस्तरां न केवल शहर में, बल्कि राज्य में भी चीन के व्यंजनो के लिए सबसे प्रतिष्ठित रेस्तरां होगा । रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता 72 है, जिसमें दो निजी डाइनिंग स्पेस शामिल हैं, जो बड़े पैमाने में विस्तृत हैं। यह सिग्नेचर रेस्टोरेंट लाइफस्टाइल एलिमेंट्स, फैमिली स्टाइल सर्विस और समकालीन माहौल प्रदान करता है। चाइना हाउस लखनऊ, लखनऊ के चीनी भोजन प्रेमियों के लिए एक सुरुचिपूर्ण एवं  ज़ायकेदार भोजन अनुभव ले के आया है। लखनऊ के अभिरूचीवाले लोगों के लिए  यह रेस्तरां लक्षित करता है।  चाइना हाउस लखनऊ ,लखनऊ के चीनी व्यंजन  प्रेमियों के लिए एक शानदार  और उत्तेजक  अनुभव लेकर आया है। यह सिग्नेचर रेस्टोरेंट 'शो किचन' की अनूठी संकल्पना को पेश करता है। यह लोगों में खाद्य निर्माण की 'पाक कला' का हिस्सा होने की भावना निर्माण करता है। तथा आपको खाद्य पारदर्शिता और नवीनता के एक कदम और करीब लाता है। इस के अलावा यह प्रत्येक अतिथि को एक समग्र पाक

अखिलेश यादव ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा में हुए बलात्कार की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की

  लखनऊ पश्चिम विधानसभा के ग्राम बरावनकलां के निवासी मौर्य परिवार की अव्यस्क बालिका के साथ हुए बलात्कार, उसके बाद उसकी मृत्यु और फिर परिवार के साथ हुआ अत्याचार एवं अन्याय सिर्फ मन ही नही बल्कि आत्मा को झकझोरने वाली घटना है। सर्वसमाज के साथ दलितों पिछड़ों के हितों के संरक्षण की भी हमेशा चिंता करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को सरकार के सामने जोरदार तरीके से उठाया और हम सबको पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता करने का निर्देश भी दिया। उसी के तहत मृतका की मां और बहन से उनके आवास पर मिलकर उनका दुख दर्द सुना और उन्हें हर तरीके से न्याय दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। हमारी सरकार से मांग है कि अन्य दोषी अभियुक्तों की भी जल्दी गिरफ्तारी हो, इस घटना और पीड़ित परिवार के साथ हुए अन्याय के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही हो और इस परिवार को सम्पूर्ण न्याय और उचित मुआवजा मिले।

डायरेक्टर प्रकाश झा और एक्टर दर्शन कुमार ने राजधानी में ‘एक बदनाम... आश्रम 3’ को लांच किया

  लखनऊ, 26 मई। भारत के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए वेब शो आश्रम का तीसरा सीज़न, तीन जून से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रहा है। 160 मिलियन यूनिक यूज़र्स द्वारा देखा और पसंद किया गया यह शो दर्शकों के बीच जबर्दस्त हिट रहा है और भारतीय ओटीटी पर अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी बन गया। एक बार फिर इस रोमांचक सोशल ड्रामा में बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल पहले से ज्यादा तेजतर्रार और शातिर अवतार में वापसी कर रहे हैं, जो अपने हिसाब से हर नियम तय करते हैं और सत्ता के भूखे हैं।  आश्रम 3 के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर प्रकाश झा ने कहा, ‘‘एमएक्स प्लेयर की टीम के साथ काम करना बड़ा खुशनुमा अनुभव था, जिन्होंने हमारे सभी फैसलों में हमारा साथ दिया। मुझे खुशी है कि हमें इतने अच्छे कास्ट मेंबर्स मिले, जिन्होंने इस शो में जान फूंक दी, और हमारे पास ऐसा क्रू था, जिन्होंने इस कहानी को सामने लाने में मदद की। मैं जहां भी जाता था, मुझसे एक सवाल पूछा जाता था - आश्रम का तीसरा सीज़न कब आ रहा है? वैसे अब आप यह जान गए हैं। इस शो को बनाने से पहले बहुत रिसर्च की गई थी और अब जब यह शो जल्द आ रहा है, तो मुझे उम्मीद है कि सभी

सल्फर मिल्स लिमिटेड ने दो नए कीटनाशक इमारा और जुड़वा जी का लांच किया

राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा मे  सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा  कृषि के क्षेत्रों में दो नए कीटनाशक इमारा और जुड़वा जी का लांच किया गया। इस कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट हितेश पटेल , असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अजय कुलश्रेष्ठा, हेड क्रॉप प्रोटेक्शन राधेश्याम और अन्य उच्च पदाधिकारीगण विक्रेता एवं डिस्ट्रीब्यूटर बंधु  उपस्थित रहे।  इमारा विश्व का पहला कीटनाशक एवं पोषक तत्वों के सहयोग से डब्लू जी आधारित पेटेंट उत्पाद है सल्फर मिल्स की तकनीक में नुकसानदायक इन मेटेरियल सामग्री को निकालकर सर्फर 70% और जिंक ऑक्साइड 13% मिलकर इमारा उत्पाद तैयार किया गया है जो फसल की शुरुआती अवस्था में तना छेदक का प्रभावी नियंत्रण करता है और साथ ही साथ फसल को उचित पोषण प्रदान कर के पौधे की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करता है जिससे गुणवत्ता युक्त उत्पादन में बढ़ोतरी होती है इसलिए तो सभी किसान भाई कहते हैं इमारा एक फायदे अनेक ईमारा की कार्यप्रणाली मुख्य रूप से एक अंतर ग्रहण विषाक्त के रूप में कार्य करता है कुछ मानार्थ संपर्क क्रिया के साथ और तंत्रिका आवेग में हस्तक्षेप करके कार्य संरक्षण करता है यह गामा एमिनो ब्यूटीरिक ए

नारी सशक्तिकरण के लिए विधि पांडे द्वारा वीआईपी मेकओवर एंड हेयर अकैडमी की करी गई शुरुआत

  राजधानी लखनऊ के आईआईएम रोड साइनसिटी पर वीआईपी मेकओवर एंड हेयर  अकादमी का शुभारंभ हुआ  इस अवसर पर आयोजिका विधि पांडेय ने बताया  की इस   अकादमी में नई और आधुनिक तकनीकों से मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ ब्राइडल एंड पार्टी मेकअप की सुविधा दी  जाती है और मेकअप और हेयर स्टाइल की  ट्रेनिंग प्रदान भी की जाती है साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के लिए गरीब और असहाय महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग  दी जाती है जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलंबी बन सके। इस अवसर पर अयोजिका विधि पांडेय, गुडिया पांडे, रेनू कश्यप, पूजा शिवा आदि उपस्थित रही।

सिद्ध ओम फाउंडेशन के तत्वधान में नौ दिन से चल रहे लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ का हुआ समापन

पिछले नौ दिन से राजधानी लखनऊ में  सिद्ध ओम फाउंडेशन की तरफ से  चल रहे श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ का भव्य समापन किया गया । इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्री स्वामी रूपेश्वरानंद जी ने किया इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य समाज में सुख  समृद्धि की विधि और सनातन धर्म के प्रचार के रूप में किया गया इस कार्यक्रम में पूजन हवन, आरती प्रभुत्व सम्मेलन, कलश यात्रा, और भंडारे आदि कार्यक्रम किए गए।  इस यज्ञ में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री श्री दया शंकर जी अपना सहयोग प्रदान किया साथ ही प्रदेश के कई गरिमामई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई 22 मई 2022 को इस  आयोजन का बड़े भव्य तरीके से समापन किया । इस महायज्ञ में दूर से आए श्रद्धालुओं ने महाराज रूपेश्वरानंद जी के परामर्श से अपने कई परेशानियों का निवारण किया तथा बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस महायज्ञ शामिल हुए।

सुमिल केमिकल्स ने लखनऊ में कृषि के लिए उपयोगी अपने दो उत्पाद ट्रियन जेडएफएस और ब्लैकबेल्ट: ए रिन्यूड को किया लॉन्च

ब्लैकबेल्ट, उन्नत ड्राई कैप वाला उत्पाद सुमिल केमिकल्स द्वारा विकसित किया गया है, जो उपज पर कीटों के हानिकारक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए करने में सक्षम है।  ब्लैकबेल्ट को की सुमिल कैमिकल के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ के रमाडा होटल में लान्च किया गया था। जैसा कि सुमिल केमिकल्स लिमिटेड के क्रॉप प्रोटेक्शन हेड, श्री राधेश्याम द्वारा साझा किया गया है, यह उत्पाद अपनी उन्नत ड्राई कैप तकनीक के कारण एक उत्कृष्ट खरीद है जो इसे कीटों के खिलाफ कहीं अधिक प्रभावी बनाता है। इस उत्पाद को न केवल कीटों के खिलाफ एक ढाल प्रदान करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, बल्कि इसे आसानी से इस्तेमाल करने के किलये बनाया गया है  इसे 270 से 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से और 200 लीटर पानी के साथ मिलाकर लगाने की सलाह दी जाती है। जहां बाजार विभिन्न कीटनाशकों से भरा हुआ है जो अब प्रभावी रूप से कीट को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हैं, ब्लैकबेल्ट अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ बाजार पर सबसे अच्छी खरीद है। सिर्फ यही नहीं यह उत्पाद पर्यावरण को ध्यान म रखते हुए बनाया  है।  इसी क्रम में सुमिल केमिकल्स लिमिट

गर्मी में जानवरों की देखभाल के लिए अलीगंज स्थित पेट शॉप एंड क्लिनिक में आयोजित होगा निःशुल्क वर्कशॉप

पेट लवर्स व प्रोफेशनल पशुचिकित्सक वर्कशॉप में ले सकेंगे हिस्सा लखनऊ 19 मई 2022:  पुरनिया चौराहा, अलीगंज स्थित पेट शॉप एंड क्लिनिक में पालतू पेट के लिए रविवार 22 मई को हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पालतू पेट की हेल्थ को लेकर निःशुल्क हेल्थ वर्कशॉप होगी। जिसमें लोगों को गर्मी में जानवरों की देखभाल कैसे की जाए इससे संबंधित सलाह दी जायेगी। इस हेल्थ वर्कशॉप में आने वाले 2000 से अधिक का लाभ भी प्राप्त कर सकते है| ये जानकारी पेट शॉप एंड क्लिनिक ओनर राम जी ने दी।   पेट शॉप एंड क्लिनिक ओनर राम जी बताया कि डॉग्स के लिए गर्मी काफी कठिन मौसम होती है। खासकर भारत जैसे देश में जहां कई राज्यों में तापमान औसतन 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाता है। ऐसे में गर्मी श्वानों व अन्य जानवरों को कई तरीकों से भी प्रभावित करती है, जिससे उनमें डिहाइड्रेट, भूख न लगना, शरीर पर चकत्ते और गंभीर बीमारियां हो जाती हैं  यहां तक कि हीट स्ट्रोक से ग्रसित हो जाते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि गर्मी में जानवरों को होने वाली बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा ह

कश्मीर में राहुल भट्ट की मौत के लिए मेरी फिल्म को दोष देना बेतुका-विवेक अग्निहोत्री

  फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ‘खुल के’ पर कश्मीरी राजनीतिक दलों की हालिया प्रतिक्रिया के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीरी हिंदुओं के दुखद भाग्य के बारे में सच्चाई को उजागर करने के अपने मिशन को जारी रखना चाहते हैं। ‘खुल के’, एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और प्रख्यात पत्रकार मनोज रघुवंशी के साथ एक राउंड टेबिल ‘कश्मीर वार्तालाप’ की मेजबानी की, जो जुलाई 1989 में एक प्रमुख कहानी करने वाले दुनिया के पहले पत्रकार थे कि कश्मीर में आतंकवाद का प्रकोप होगा। बता दें कि मनोज को कुख्यात आतंकवादी बिट्टा कराटे के साथ साक्षात्कार के लिए भी जाना जाता है, जिस पर कश्मीरी पंडितों की हत्या का आरोप लगाया गया था। विवेक अग्निहोत्री को हाल ही में कश्मीर के राजनीतिक दलों से उनकी फिल्म के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। नकारात्मकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने साझा किया कि ‘‘यह बेतुका है कि महबूबा मुफ्ती और कश्मीर में अन्य राजनीतिक दल घाटी में हाल की मौतों के लिए मेरी फिल्म को दोष दे रहे हैं। मेरी फिल्म तथ्यों पर

इंदिरा आईवीएफ ने लखनऊ में नए अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन किया

  18 मई 2022, लखनऊ: भारत की सबसे बड़ी प्रजनन उपचार श्रृंखला, इंदिरा आईवीएफ ने लखनऊ में एक नया केंद्र खोलने के साथ ही संतान के इच्छुक माता-पिता की सहायता के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं।  लखनऊ की माननीय महापौर - श्रीमती संयुक्ता भाटिया, इस अवसर पर  मौजूद रही । इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ अजय मुर्दिया, इंदिरा आईवीएफ के सीईओ और सह-संस्थापक, डॉ क्षितिज मुर्दिया, इंदिरा आईवीएफ के निदेशक और सह-मंस्थापक, श्री नितिज मुर्दिया और इंदिरा आईवीएफ लखनऊ के चीफ आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ पवन यादव उपस्थित थे।  पिछले वर्षो में, इंदिरा आईवीएफ ने तकनीक की बदौलत अपनी श्रेष्ठता स्थापित की है और इंडस्ट्री में शानदार सफलता दर प्रदान किया है। इस ब्रांड को रोगी केंद्रितता और इसकी रणनीति के चार स्तंभों - जागरूकता, सामर्थ्य, पहुंच और आश्वासन के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। इस नए केंद्र के साथ इंदिरा के उत्तर प्रदेश में 15 और भारत भर में 109 एक्सेस पॉइंट हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में यह संगठन आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, गाजियाबाद, मऊ, मेरठ, नोएडा, राजनगर,

Good Worker लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपना पहला जॉब ऐप लॉन्च किया

गुड वर्कर एक जॉब गैचिंग प्लैटफॉर्म है जिसका उद्देश्य भारत के ब्लू-कॉनर श्रमिकों के जीवन को बदलना है।  गुड वर्कर ने आज लखनऊ में अपना पहला जॉब ऐप लॉनय किया। यह एक ऑनलाइन जॉब मैचिंग प्लैटफॉर्म है जो ब्लू-कॉलर वर्कर्स को स्थानीय स्तर पर जॉब दूंढने में मदद करेगा और साथ ही नियोक्ता तर को भी अच्छे कैंडिडेट्स हायर करने का मौका प्रदान करेगा। यह ऐप श्रमिकों को उनके शहर में ही विश्वसनीय कंपनियों में नौकरी पाने में मदद करेगा और नियोक्ताओं को सीधे उन श्रमिकों तक पहुँचने में मदद करेगा जिनके पास उचित योग्यता है। इनोवेटिव और आसान ऑनबोड्डिंग प्रक्रिया के कारण नियोक्ता गुड वर्कर प्लेटफार्म पर 2 मिनट में जाँब पोस्ट कर पाएंगे, 20 मिनट के भीतर वेरिफाईड हो जाएंगे और 24 घंटे के भीतर ही हायरिंग प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।  जी डबल्यू ऐप लॉन्च इवेंट होटल कम्फर्ट इन में आयोजित किया गया था और संभावित नियोक्ताओं के साथ एक ईटरैक्टिव सत्र में 100 से अधिक नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने भाग लिया। 50 से अधिक ब्लू-कॉलर वर्कर्स को विभिन्न नौकरियों के लिए मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए। ये रोजगार मुख्य र रूप से लॉजिस्टिक

जोगानी रेइनफोर्समेन्ट को मिला महाराष्ट्र गौरव अवार्ड

भारत की जानीमानी कांक्रीट फाइबर निर्माता कंपनी जोगानी रेइनफोर्समेन्ट , क्रेक कंट्रोल के लिए पोलीफाइबर 3 S बनाती है , महेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जोगानी उद्योग समूह, टेक्निकल टेक्सटाइल पोलीप्रोप्लिन फाइबर, इन्जीनियरिंग फाइबर और अद्यतन तकनीकी पोलीफाइबर 3 S के क्षेत्र में अग्रसर कार्य कर रहा है । जोगानी रेइनफोर्समेन्ट, ISO 9001 और ISO 14001 एवं अमेरिकी गुणवत्ता मानक Astm C 1116 प्रमाणित उत्पाद बना रही है।           श्री महेश कुमार को अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुए है , जोगानी रेइनफोर्समेन्ट को महाराष्ट्र सरकार के इन्डस्ट्रीज मिनिस्टर श्री सुभाष देसाई द्वारा  महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट द्वारा प्रस्तुत पोली फाइबर 3 S सब तरह के बांधकाम एवं निर्माण कार्य में दरारों से बचाने और टिकाऊपन एवं मजबूती बढ़ाने का कार्य करते हैं। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट के महेश कुमार का कहना कि सभी तरह के PQC, PCC, RCC, FRC प्लास्टर, क्रास्ट आर्टीकल, मोर्टार आदि में  जोगानी पोलीफाइबर 3 S उपयोग में लाये जाना चाहिए । आज जोगानी रेइनफोर्समेन्ट भारत की सभी अग्रणी बांधकाम कम्

फर्जी मुकदमे में फंसा कर की जा रही है पैसों की मांग

  लखनऊ 10 मई जो महिला वर्ष 2014 में मृत घोषित की गयी और स्वयं उसके पति द्वारा पुष्टि की गयी और उसका दाह संस्कार की प्रमाणित रसीद भी प्राप्त हुई अब वही महिला पुर्नजीवित होकर अपने पति के साथ मिलकर लखनऊ बंटी -बबली का खेल रही है और एक सिंडिकेट बनाकर पुलिस को गुमराह करके फर्जी तरीके से लोगों पर मुकदमा करवा रही है और लोगों से ठगी करना व रंगदारी करना इन बंटी-बबली का आये दिन का कार्य हो गया है।  लखनऊ के हजरतगंज में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इन बंटी-बबली से पीडित अन्तर्गत थाना-कृष्णानगर, निवासी आदित्य दीक्षित ने इन पति-पत्नी पर गम्भीर आरोप प्रमाणित दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर लगाये हैं। श्री आदित्य दीक्षित का कहना है कि सूर्यमुखी पत्नी प्रभाकर मिश्रा की मौत 2014 में हो गयी, जिसकी पुष्टि स्वयं उनके पति प्रभाकर मिश्रा के द्वारा एक रजिस्टर्ड विक्रय विलेख में किया गया है। मृतक सूर्यमुखी मिश्रा का अन्तिम संस्कार की प्रमाणित रसीद भी जारी किया गया है। वह मृतक महिला पुर्नजीवित कैसे हो गयी और फिर सूर्यमुखी मिश्रा ने मुझ प्रार्थी पर वर्ष 2022 में झूठा मुकदमा कैसे कर दिया यदि वह जीवित है तो वर्ष

वन अवध सेंटर ने मदर्स डे को बनाया मांओं और बच्चों के लिए खास और यादगार दिन

  विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों और उपहारों से वन अवध सेंटर में मदर्स डे बना यादगार  लखनऊ, 9 मई, 2022 वन अवध सेंटर, नवाबों के शहर लखनऊ का पंसदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन, मदर्स डे 8 मई को अपनी दिल छू लेने वाली गतिविधियों के साथ माओं और बच्चों के लिए यादगार बना दिया। वन अवध सेंटर ने मदर्स डे पर मांओं को डेली रूटीन से तनाव मुक्त रहने के लिए 8 मई ‘ओएसी मोमेंट्स’ का शानदार आयोजन किया ।  ‘ओएसी मोमेंट्स’ के आयोजन के सिलसिले में बच्चों द्वारा अपनी मांओं के लिए अपने हाथों से मनमोहक व भावनात्मक संदेश वाले ग्रीटिंग्स कार्ड बनाए। मॉल में आई मांओं को फ्री ब्यूटी जोन में जाकर अपने सौन्दर्य को निखारने का अवसर भी मिला।   इसके अलावा एंकर द्वारा मदर्स डे के लिए विशेष क्विज एक्टिविटी भी आयोजित हुई, जिसमें दिलचस्प सवाल -जवाब सुनने को मिले और सभी ने इसका जमकर आनंद उठाया।  इसके लिए 30 शीर्ष विजेता मांओं ने अपने बच्चों के साथ एक सेल्फी क्लिक की, जिन्हें तत्काल मग पर प्रिंट कर उन्हें एक सरप्राइज और यादगार गिफ्ट के रूप में दिया गया। अन्य विजेताओं ने स्पेंसर की तरफ से शॉपिंग वाउचर या फूड वाउचर जीते। साथ ही सोशल मीडिया प

उत्तर प्रदेश की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज जी से सिर्फ न्याय की उम्मीद - तैयबा बेगम उर्फ शबाना

   उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा वाकया जानकारी में आया जिसे सुनकर हर व्यक्ति हैरान होने को विवश होगा यह मामला पुराने लखनऊ का सहादतगंज क्षेत्र के दरगाह हजरत अब्बास रुस्तम नगर का है यहां एक बेटी को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है भू माफिया द्वारा फर्जी तरीके से अभिलेखों में छेड़छाड़ करके अपने नाम से जमीन का बैनामा करा लिया गया है जिस जमीन को पुरातत्व विभाग द्वारा अपने संज्ञान में रखा गया है उस जमीन पर भी भूमाफिया द्वारा कब्जा किया गया और विभाग के आदेशों का उल्लंघन पुलिस प्रशासन की कर रहा है पीड़िता की संपत्ति 150 वर्ष पुरानी लखनऊ लखारी ईटों से बनी हुई है जिसको 8 दिसंबर 2019 को तोड़कर पीड़िता के आंगन का रास्ता बंद कर दिया गया है यही नहीं 2019 में पीड़िता के घर ताला तोड़कर घर में पुराने एंटीक सामानों की चोरी भी हो गई पैतृक संपत्ति पर भूमाफिया अली अब्बास एवं उसके अन्य सहयोग द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार करके कब्जा के साथ-साथ निर्माण कार्य को भी संपादित किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़िता क्षेत्रीय शासन एवं विभागों का चक्कर 3 वर्षों से काट रही है फिर भी कहीं न्याय नहीं मिल प

सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ ने दिया मुख्यमंत्री को बधाई

  लखनऊ, सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रामेश्वरम हनुमान मंदिर पांडे गंज के महंत पवन कुमार दास ने मुख्यमंत्री दवारा पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।  प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा पुजारी पुरोहितों के लिए उठाया गया कदम कल्याणकारी सिद्ध होगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं |  पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कई वर्षों से हमारी सरकार से यह मांग थी कि बहुत सारे मंदिरों की देखभाल पूजा अर्चना कर रहे पुजारियों को मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत नियुक्त किया जाता है। उनकी अपनी कोई आय नहीं होती है, उन सभी पुजारियों, पुरोहितों को सरकार दवारा माहवारी मानदेय दिया जाए और वृद्ध हो चुके पुजारियों को पेंशन व्यवस्था की जाए। ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि पुजारी पुरोहित कल्याण बोर गठन किए जाने पर हमारे महासंघ के अंतर्गत आने वाले पदाधिकारी गर्णों को, बोई में पदाधिगण बनाया जाए।  वार्ता में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में उपाध्यक्ष पंडित राम गोपाल तिवारी , जगदम्बा त

राजधानी लखनऊ में कानूनी आतंकवाद से जंग विषय पर हुई प्रेसवार्ता

राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में आतंकवाद से जंग विषय पर प्रेस वार्ता  की गई जिसका उद्देश्य यही है कि बहुत सारे लोगों को न्याय की प्रक्रियाओं के बारे में पता नहीं है। जिससे उनको न्याय मिलने में बहुत परेशानी होती है। कई बार न्यायात्रय में लोगों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। जिससे उनका मुकदमा कई सालों तक चलता है। जिस से उनका व्यापार , नौकरी प्रभावित होता है। कई लोगों के घर , संपत्ति बिक जाते हैं। कई लोग डिप्रेशन में जाकर आत्महत्या कर लेते हैं। उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है। बच्चे और नौजवान पीढ़ी देश का भविष्य है। बच्चों और नौजवानों का भविष्य खराब होगा तो देश कैसे तरक्की करेगा। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार कई लाख व्यक्ति प्रति वर्ष भारत में आत्महत्या करते हैं। किसी भी देश में यदि उस देश के लोग आत्महत्या करते हैं तो यह देश की अपूर्तनिय क्षति होती है। आप एक लोकतांत्रिक देश के चौथा स्तंभ है। आपकी पहुंच आम लोगों तक है। हमारे पास जितनी जानकारी है। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से  लोगों तक ही पहुंच सकती है। लेकिन यदि आप इस जानकारी को और लोगों तक अपने अखबार के माध्यम से पहुंचा

अवध व्यापारी सेवा संस्थान के नई प्रोजेक्ट के संबंध में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह

  राजीव मिश्रा, सचिव, अवध व्यापारी सेवा संस्थान पिछले 12 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। उनकी संस्था अवध व्यापारी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुबधित एवं पंजीकृत है।  संस्थान द्वारा कुछ प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है जिसके सबध में आज दिनांक 8 मई 2022 को होटल हेरिटेज ब्लू में प्रेस कांफेस का आयोजन किया गया।  अवध व्यापारी सेवा संस्थान के अन्तर्गत सरकार की अनुमति द्वारा गृह उपयोगी वस्तुओं का सस्ते दरों पर आमजनों को विकय करने के साथ - साथ किसानों को भी उचित मूल्य (बाजार भाव का 50 प्रतिशत दाम) देने का कार्य करेगी। अवध सुपर सिटी बाजार (मार्ट) का सृजन किया जाएगा इन मार्ट मेगा मार्ट, हाइपर मार्ट, मिनी मार्ट, माइक्रो मार्ट, ई-मार्ट द्वारा इस कार्य का संपादन किया जाएगा।  संस्था के प्रोजेक्ट के मुख्य उद्देश्य जहां एक तरफ आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक बोझ से राहत देना है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी उन्मूलन भी करना है। जहॉ एक ओर अवध सुपर सिटी बाजार द्वारा आम नागरिकों को सस्ते गृह उत्पाद (जैसे चीनी यदि 60 रू0 किग्रा है तो उसे 35 से 40 रूपये किग्रा0 दर में) उनके द्वार

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश एक्स रे टेक्नीशियन एसोसिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन  विशेवरेया प्रेक्षाग्रह राजभवन के सामने लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि  इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीoपीo मिश्रा जी थे। चुनाव अधिकारी डॉक्टर धनंजय सिंह एवं सह निर्वाचन अधिकारी केo केo वर्मा जी एवं विनोद कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक आरo केo चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के परिवरण में संपन्न हुआ   कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा , महासचिव दिलीप कुमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव , श्री अनूप कुमार मिश्रा, श्री अरूण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा, संगठन महामंत्री आरo डीo चौधरी , कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, संप्रेषक सुनील कुमार, सयुo सचिव गुलाम रब्बानी , श्री वीरेंद्र सिंह आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे।

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैंसर केयर मैक्स हॉस्पिटल द्वारा कैंसर के इलाज में आई नई तकनीकों के बारे में किया गया जागरूकता सम्मेलन

  लखनऊ । रोग के सामूहिक स्तर पर प्रबंधन, आधुनिक ऊपचार पद्धतियों और शुरू में ही डायग्नोसिस करा लेने के महत्व को बताने के लिए मैक्स इंस्टीट्यूट आरँफ कैंसर केयर, साकेत ले आज एक जन जागरूकला सम्म्मेलन का आयोजन किया।  टेक्नोलॉजी की तरक्की, न्यूनतम चीर--फाड़ वाली कैंसर सर्जरी भी अब आम बात हो गई है। लोगों को अभी भी यह जानकारी देने की जरूरत है कि आन्कोलॉजी के क्षेत्र में हालिया तरक्की के कारण कैंसर का अब पूरी तरह इलाज हो सकता है। इसके अलावा शुरुआती डायग्नोसिस कराने से न सिर्फ मरीज के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है, बल्कि उसके जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर हो जाती है।  मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैंसर केयर मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्‍ली के चेयरमैन डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा, 'कैंसर की इलाज पदधतियों में आई हालिया तरक्की की बदौलत आखिरी चरण में भी पहुंच चुके कई तरह के कैंसर के इलाज का शानदार परिणाम मिला है और पिछले कुछ वर्षों के दौरान मरीज के जीवित बचने की दर ठीक हुई है। परंपरागत सर्जरी के मुकाबले न्यूनतम कट वाली शल्यक्रिया से मरीज को कई सारे फ़ायदे मिलते हैं, मसलन, छोटा कट, लेज रिकवरी, कम दर्द, अस

उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में की गई समीक्षा बैठक

    मा0 अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा उ० प्र० राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभागीय संस्थाए-राजकीय बाल गृह (बालक),मोहान रोड,राजकीय बाल गृह बालक (विशेषीकृत),मोहान रोड तथा राजकीय सम्पेषण (किशोर) गृह लखनऊ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान संस्थाओ में समस्त व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी । निरीक्षण उपरांत मा० अध्यक्ष द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों व संस्थाओ के अधिकारियो /प्रतिनिधि -सिटी मजिस्ट्रेट,पुलिस उपायुक्त(नगर),मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी ,उप श्रमायुक्त,अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति , सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला आबकारी अधिकारी ,जिला कार्यकम अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी,जिला मद्यनिषेध एवं समाजोतथान अधिकारी,ए ०एच०टी०यू०प्रभारी ,समस्त संस्थाध्यक्ष राजकीय एवं स्वैच्छिक संस्था,सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर एवं समन्वयक चाइल्ड लाइन के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक वन स्टॉप सेंटर लखनऊ के सभागार में की गई