उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में की गई समीक्षा बैठक
मा0 अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा उ० प्र० राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभागीय संस्थाए-राजकीय बाल गृह (बालक),मोहान रोड,राजकीय बाल गृह बालक (विशेषीकृत),मोहान रोड तथा राजकीय सम्पेषण (किशोर) गृह लखनऊ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान संस्थाओ में समस्त व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी ।
निरीक्षण उपरांत मा० अध्यक्ष द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों व संस्थाओ के अधिकारियो /प्रतिनिधि -सिटी मजिस्ट्रेट,पुलिस उपायुक्त(नगर),मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी ,उप श्रमायुक्त,अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति , सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला आबकारी अधिकारी ,जिला कार्यकम अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी,जिला मद्यनिषेध एवं समाजोतथान अधिकारी,ए ०एच०टी०यू०प्रभारी ,समस्त संस्थाध्यक्ष राजकीय एवं स्वैच्छिक संस्था,सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर एवं समन्वयक चाइल्ड लाइन के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक वन स्टॉप सेंटर लखनऊ के सभागार में की गई । मा०अध्यक्ष द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,लखनऊ से विभागीय योजनाओ की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की गयी तथा स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में बच्चो के नामांकन को बढ़ाये जाने पर जोर दिया गया । इसके साथ ही विभागवार विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गयी । जनपद लखनऊ को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के ऊद्देश्य से लखनऊ को बालश्रम से मुक्त करने के लिए श्रम विभाग को एक जॉइंट एक्शन प्लान विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमे बाल कल्याण समिति,जिला प्रोबेशन अधिकारी,ए ०एच०टी०यू०, चाइल्ड लाइन,स्वयंसेवी संस्थाए ,पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया जाए । इसके साथ ही मा0 अध्यक्ष द्वारा "एक युद्ध नशे के विरुद्ध "नशामुक्ति के खिलाफ मुहिम छेड़े जाने हेतु आहवाहन किया गया तथा नशामुक्त युवा पीढ़ी के निर्माण का संकल्प करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी के सहयोग से "हमारा लखनऊ-स्वस्थ्य लखनऊ" बनाने का संकल्प लिया गया ।