उत्तर प्रदेश की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज जी से सिर्फ न्याय की उम्मीद - तैयबा बेगम उर्फ शबाना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा वाकया जानकारी में आया जिसे सुनकर हर व्यक्ति हैरान होने को विवश होगा यह मामला पुराने लखनऊ का सहादतगंज क्षेत्र के दरगाह हजरत अब्बास रुस्तम नगर का है यहां एक बेटी को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है भू माफिया द्वारा फर्जी तरीके से अभिलेखों में छेड़छाड़ करके अपने नाम से जमीन का बैनामा करा लिया गया है जिस जमीन को पुरातत्व विभाग द्वारा अपने संज्ञान में रखा गया है उस जमीन पर भी भूमाफिया द्वारा कब्जा किया गया और विभाग के आदेशों का उल्लंघन पुलिस प्रशासन की कर रहा है पीड़िता की संपत्ति 150 वर्ष पुरानी लखनऊ लखारी ईटों से बनी हुई है जिसको 8 दिसंबर 2019 को तोड़कर पीड़िता के आंगन का रास्ता बंद कर दिया गया है यही नहीं 2019 में पीड़िता के घर ताला तोड़कर घर में पुराने एंटीक सामानों की चोरी भी हो गई पैतृक संपत्ति पर भूमाफिया अली अब्बास एवं उसके अन्य सहयोग द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार करके कब्जा के साथ-साथ निर्माण कार्य को भी संपादित किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़िता क्षेत्रीय शासन एवं विभागों का चक्कर 3 वर्षों से काट रही है फिर भी कहीं न्याय नहीं मिल पा रहा है पीड़िता के ऊपर जानलेवा हमले भी हुए लेकिन इसकी भी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
अपने पुश्तैनी आवास पर मीडिया से बात करते हुए तैयबा बेगम उर्फ शबाना जी ने बताया कि मुझे न्याय की उम्मीद सिर्फ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज से हैं क्योंकि उन्होंने पूरे प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज का अंत किया है और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा कर जनता को न्याय दिलाया है मैं आप सभी के माध्यम से सरकार के मुखिया से गुजारिश करती हूं कि मुझे पीड़िता को न्याय मिले और भू माफियाओं पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई हो ताकि मैं अपने जान और माल की सुरक्षा करते हुए प्रदेश में अमन और चैन के वातावरण में अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक रह सकूं।
Comments
Post a Comment