Skip to main content

वन अवध सेंटर ने मदर्स डे को बनाया मांओं और बच्चों के लिए खास और यादगार दिन

 


विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों और उपहारों से वन अवध सेंटर में मदर्स डे बना यादगार 


लखनऊ, 9 मई, 2022 वन अवध सेंटर, नवाबों के शहर लखनऊ का पंसदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन, मदर्स डे 8 मई को अपनी दिल छू लेने वाली गतिविधियों के साथ माओं और बच्चों के लिए यादगार बना दिया। वन अवध सेंटर ने मदर्स डे पर मांओं को डेली रूटीन से तनाव मुक्त रहने के लिए 8 मई ‘ओएसी मोमेंट्स’ का शानदार आयोजन किया । 

‘ओएसी मोमेंट्स’ के आयोजन के सिलसिले में बच्चों द्वारा अपनी मांओं के लिए अपने हाथों से मनमोहक व भावनात्मक संदेश वाले ग्रीटिंग्स कार्ड बनाए। मॉल में आई मांओं को फ्री ब्यूटी जोन में जाकर अपने सौन्दर्य को निखारने का अवसर भी मिला।  

इसके अलावा एंकर द्वारा मदर्स डे के लिए विशेष क्विज एक्टिविटी भी आयोजित हुई, जिसमें दिलचस्प सवाल -जवाब सुनने को मिले और सभी ने इसका जमकर आनंद उठाया।  इसके लिए 30 शीर्ष विजेता मांओं ने अपने बच्चों के साथ एक सेल्फी क्लिक की, जिन्हें तत्काल मग पर प्रिंट कर उन्हें एक सरप्राइज और यादगार गिफ्ट के रूप में दिया गया। अन्य विजेताओं ने स्पेंसर की तरफ से शॉपिंग वाउचर या फूड वाउचर जीते। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वन अवध सेंटर के हैंडल पर अपनी मां के साथ यादगार लम्हों की तस्वीरें टैग करने वालों को रोमांचक उपहार जीतने का मौका भी मिला है। 


वन अवध सेंटर की एग्जीक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट, श्रीमती  सरस्वती सिंह ने कहा, "मदर्स डे वन अवध सेंटर के लिए लिए इस भावनात्मक दिन को यादगार बनाने का अवसर होता है। हमने मांओं और उनके बच्चों को मौक़ा दिया कि वे रूटीन से अलग हटकर कुछ यादगार पल साथ बिताएं। वैसे तो हर दिन मां को समर्पित है लेकिन मदर्स डे एक सुनहरा अवसर होता है, पारिवारिक संबंधों को मजबूती देने का, मांओं के प्रति आभार प्रकट करने का, उनके प्यार और योगदान की प्रशंसा करने का।”

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्