मंगलवार 31 मई 2022 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा द्वारा आईएमए भवन में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अपने संबोधन में आईएमए अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने कहा कि तंबाकू सेवन विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतों और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण है उन्होंने कहा कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक होप इनीशिएटिव संस्था की श्रीमती बिंदु अन्नू त्रिपाठी ने प्रेजेंटेशन और चलचित्र के माध्यम से दर्शकों को बताया कि लगभग 95% मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन करने वाले लोगों में होते हैं उन्होंने बताया कि धूम्रपान छोड़ने के 20 मिनट बाद और रक्त चाप एवं हृदय गति सामान्य होने लगती है और लगभग 15 वर्ष बाद हार्ट अटैक और लकवा आदि का जोखिम उत्पन्न होता है जितना कभी भी धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति में होता है श्रीमती बिंदु ने बताया कि सरकार द्वारा हेल्पलाइन भी जारी की गई है जिस पर संपर्क कर तंबाकू छोड़ने हेतु मदद प्राप्त की जा सकती है हेल्पलाइन 1800-112-356 आईएमए संयुक्त सचिव निर्वाण हॉस्पिटल के निदेशक डॉ प्रांजल अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू की सेकंड हैंड स्मोकिंग भी बहुत घातक है
उन्होंने बताया कि यदि घर, ऑफिस, बस या अन्य किसी बंद स्थान पर कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो इससे होने वाले धुएं के संपर्क में उसके आसपास के लोग कैसे बच्चे बुजुर्ग भी तमाकू के धुएं की चपेट में आ जाते हैं इसे सेकंड हैंड स्मोकिंग कहा जाता है उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष लगभग 65000 बच्चों की मृत्यु सेकंड हैंड स्मोकिंग से होने वाली समस्याएं जैसे हृदय रोग, अस्थमा, टीबी से होती है उन्होंने कहा कि तंबाकू के नशे को छोड़ने के लिए मनोचिकित्सक करना चाहिए और जितनी जल्दी संभव हो सके इससे छुटकारा पाना चाहिए । आईएमए सचिव डॉ संजय सक्सेना ने कहा कि भारत दुनिया में तंबाकू के इस्तेमाल में चीन के बाद दूसरा नंबर पर है उन्होंने कहा कि जर्दा, खैनी, हुक्का, गुटका, तंबाकू, युक्त मसाला, गुल इत्यादि प्रकार से बाजारों में उपलब्ध तंबाकू देश के युवाओं की सेहत तेजी से बिगड़ रहा है उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगों से पीड़ित हो जाता है कार्यक्रम में केके इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग सेंट मैरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं एकेजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया कुछ छात्रों ने तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर भी बनाएं जिनको सभी दर्शकों ने खूब सराहा कार्यक्रम में एफडीसी कंपनी द्वारा हाइड्रेशन पार्टनर की भूमिका निभाई गई और सभी छात्र छात्रों को तपती गर्मी में हाइड्रेट रखने रहने के फायदे भी बताए गए ।