Skip to main content

अवध व्यापारी सेवा संस्थान के नई प्रोजेक्ट के संबंध में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह

 राजीव मिश्रा, सचिव, अवध व्यापारी सेवा संस्थान पिछले 12 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। उनकी संस्था अवध व्यापारी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुबधित एवं पंजीकृत है।  संस्थान द्वारा कुछ प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है जिसके सबध में आज दिनांक 8 मई 2022 को होटल हेरिटेज ब्लू में प्रेस कांफेस का आयोजन किया गया। 



अवध व्यापारी सेवा संस्थान के अन्तर्गत सरकार की अनुमति द्वारा गृह उपयोगी वस्तुओं का सस्ते दरों पर आमजनों को विकय करने के साथ - साथ किसानों को भी उचित मूल्य (बाजार भाव का 50 प्रतिशत दाम) देने का कार्य करेगी। अवध सुपर सिटी बाजार (मार्ट) का सृजन किया जाएगा इन मार्ट मेगा मार्ट, हाइपर मार्ट, मिनी मार्ट, माइक्रो मार्ट, ई-मार्ट द्वारा इस कार्य का संपादन किया जाएगा।  संस्था के प्रोजेक्ट के मुख्य उद्देश्य जहां एक तरफ आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक बोझ से राहत देना है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी उन्मूलन भी करना है। जहॉ एक ओर अवध सुपर सिटी बाजार द्वारा आम नागरिकों को सस्ते गृह उत्पाद (जैसे चीनी यदि 60 रू0 किग्रा है तो उसे 35 से 40 रूपये किग्रा0 दर में) उनके द्वार पर उपलब्ध कराए जायेगें वहीं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ किसानों को या उनकी फसल का उधित मूल्य विकय के समय उनके खेत पर या घर पर दुसनत प्रदान किया जाएगा(अगर प्याज 60 रू0 बाजार भाव का है तो किसानों को 40 रू० तुरन्त दे दिया जाएगा जबकि मध्यस्थता के कारण किसानों को मात्र 5 से 10 रू0 किग्रा0 का भाव मिलता है ) माननीय प्रधानमत्री जी और माननीय मुख्यमत्री (0प्र0) की सोच एवं सपने को साकार करने का प्रथम प्रयास है। 



इसी तरह दूसरा प्रोजेक्ट बायोइलेक्ट्रिसिटी से सबन्धित है जिसके अन्तर्गत संस्था गोबर से बिजली उत्पादन के साथ - साथ पेन्ट, ईंट, अगरबत्ती, खाद, गत्ते, टाईल्स और कागज का भी निर्माण करेगी। इस प्रोजेक्ट को देश व प्रदेश को आर्थिक बोझ से मुक्ति देगें क्योकि अभी हम 8 से 14 ₹ प्रति यूनिट की दर से बिजली के बिल का भुगतान करते हैं मगर हमारे इस प्रोजेक्ट शुरू होने से यह दर ₹1 प्रति यूनिट की दर से भी कम रह जाएगी हमारे दोनों प्रोजेक्ट के प्रोत्साहन हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी को ही मानता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि गाय भैंस एवम गोवंश ओं का गोबर कि मैं एक ऐसी योजना ला रहा हूं कि जो लोग अपने मवेशियों को आवारा व खुला छोड़ देते हैं वह लोग उन्हें संभाल करो पाल पोस कर रखेंगे हमारी संस्था उनके वाक्य और उनके कार्य द्वारा निष्पादित करने का प्रयास कर रही है इस बाबत हमारी संस्था ने संस्थान ने टेक ऑफ इलेक्ट्रिकल प्रा0 लि0 (फ्रांस सरकार द्वारा अनुबंधित की हुई कंपनी) के साथ एक करार भी किया है हम अपने किसी भी प्रोजेक्ट में सरकारों द्वारा कोई भी आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं मगर भविष्य में आए हमारे प्रोजेक्ट को पूरे भारतवर्ष या प्रदेश में सुचारू रूप से कार्य करने हेतु राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार का सहयोग वांछित है फिलहाल इन प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश से शुरू किया जा रहा है हमारे इन प्रोजेक्ट और उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सभी का सहयोग वंचित है।

कार्यक्रम में  किन्नरों व पत्रकारों  का सम्मान किया गया जिसमें गुड्डन किन्नर , तमन्ना, बॉबी मुख्य रूप से सम्मनित किए गए। कार्यक्रम में गायक पीयूष ने अपने मधुर गीतों से समा बांध दिया।

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्