Skip to main content

लखनऊ में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान फैशन प्रबन्धन विभाग का ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट का अयोजन किया गया



   राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली जो कि वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का सांविधिक निकाय है, के बैच वर्ष 2020-22 फैशन प्रबन्धन विभाग का ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट दिनांक 29 मई, 2022, दिन रविवार को गोल्‍डन ब्‍लॉज़म इम्‍पीरियल रिजॉर्ट्स, फैजाबाद रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11.45 बजे विशिष्‍ट अतिथि श्री संतोष कुमार सिन्‍हा, चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, कानपुर (भारत सरकार का उपक्रम, रक्षा मंत्रालय) तथा प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक, संजय गांधी स्‍नातकोत्‍तर आयुर्विज्ञान संस्‍थान, लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर किया गया। 


फैशन प्रबन्धन विभाग के 28 विद्यार्थियों में से 06 सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्‍ट का प्रेजेंटेशन किया जिनमें अनन्या गुप्ता, उरूसा सिद्धिकी, अभिनव आशीष, रेशमा रवि, सिद्धार्थ गुप्ता, श्रीया मिश्रा थे।


फैशन प्रबन्धन विभाग के ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को विशिष्‍ट अतिथि तथा निदेशक डॉ० भारत साह ने प्रदान किया गया :

1. बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (मार्केटिंग/रीटेलिंग)- अनन्या गुप्ता 

2. बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (एक्सपोर्ट मर्चेंडाइजिंग)- अभिनव आशीष

3. बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (फैशन मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज) – सिद्धार्थ गुप्ता

विशिष्‍ट अतिथि श्री संतोष कुमार सिन्‍हा ने कहा कि सैनिकों हेतु तथा विभिन्न प्रकार कि सुविधावों सहित आरामदायक वस्त्रों के डिज़ाइन हेतु निफ़्ट से एक एमओयू साइन हुआ है तथा निफ़्ट के विद्यार्थियों द्वारा देश के विकास में सहयोग करने को कहा तथा उनके उज्वल भविष्य कि कामना की।


विशिष्‍ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मे आरामदायक ब्रीदिंग मटेरियल के बने परिधानों की आवश्यकता है, निफ़्ट इसमे सहयोग कर सकता है। 



राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली जो कि वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का सांविधिक निकाय है, के बैच वर्ष 2018-22 फैशन कम्‍युनिकेशन विभाग का ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट डिस्‍प्‍ले, फैशन एण्‍ड लाइफस्‍टाइल एक्‍सेसरी विभाग का डिजाइन शो-केस एवं लेदर डिजाइन विभाग का लेक्‍ज़ोटिका डिजाइन शो-केस  सायं से आयोजित किया जाएगा। 


कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्‍य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह (आई०ए०एस०), कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त एवं अपर मुख्‍य सचिव ग्रामीण विकास पंचायती राज, उत्‍तर प्रदेश सरकार एवं  विशिष्‍ट अतिथि श्री संतोष कुमार सिन्‍हा, चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, कानपुर (भारत सरकार का उपक्रम, रक्षा मंत्रालय) के द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर किया जाएगा। 


फैशन कम्‍युनिकेशन विभाग के 29 विद्यार्थियों द्वारा अपने ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट का डिस्‍प्‍ले किया जाएगा। 

फैशन एक्‍सेसरी एण्‍ड लाइफस्‍टाइल विभाग के 27 विद्यार्थियों द्वारा अपने डिजाइन शो-केस का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया जाएगा जिनमे जेवेलरी, फर्नीचर, विविध प्रकार के बैग्स आदि सहित फ़ैशन डेकोर प्रोडक्टस तथा फ़ैशन फंकशनल अक्केसोरिस का प्रदर्शन किया जाएगा। 

लेदर डिजाइन विभाग के 27 विद्यार्थियों द्वारा लेक्‍ज़ोटिका डिजाइन शो-केस के माध्‍यम से अपने ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट का प्रदर्शन किया जाएगा जिनमे लेदर गूड्स, बैग्स, गारमेंस्ट्स तथा शूज के डिज़ाइन तथा प्रोडक्टस शामिल रहेंगे।


फैशन कम्‍युनिकेशन विभाग के ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा:

4. बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड – प्रथम – भक्ति

5. बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड – द्वितीय – मुस्कान देव 

6. मोस्‍ट इन्‍नोवेटिव ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट अवार्ड – भक्ति


फैशन एण्‍ड लाइफस्‍टाइल एक्‍सेसरी विभाग के ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा :

1. बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट – सार्थक माहेश्वरी

2. मोस्‍ट कॉ‍र्मशियली वॉयबल डिजाइन इंटरवेंशन – प्रगति शर्मा

3. मोस्‍ट एक्‍जेम्‍पलरी एप्लिकेशन ऑफ डिजाइन मेथोडलॉजी – सौरभ भूषन रॉय


लेदर डिजाइन विभाग के ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा :

1. बेस्‍ट ग्रेजुएशन डिजाइन प्रोजेक्‍ट – प्रथम – मनीष कुमार स्वर्णकार

2. बेस्‍ट ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्‍ट / बेस्‍ट ग्रेजुएशन डिजाइन प्रोजेक्‍ट – द्वितीय – ओइशी चक्रवोर्ती

3. मोस्‍ट इन्‍नोवेटिव यूज ऑफ मटेरियल – निष्ठा मिश्रा


राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली जो कि वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का सांविधिक निकाय है, के बैच वर्ष 2018-22 फैशन डिजाइन विभाग का ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट डिस्‍प्‍ले एवं डिजाइन कलेक्‍शन फैशन शो (फैशनोवा) का 


कार्यक्रम में ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट डिस्‍प्‍ले के उपरांत डिजाइन कलेक्‍शन फैशन शो (फैशनोवा) का आयोजन सायं 08.00 बजे से मुख्‍य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह, आई०ए०एस०, कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त एवं अपर मुख्‍य सचिव ग्रामीण विकास पंचायती राज, उत्‍तर प्रदेश सरकार एवं  विशिष्‍ट अतिथि श्री संतोष कुमार सिन्‍हा, चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, कानपुर (भारत सरकार का उपक्रम, रक्षा मंत्रालय) के द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर किया जाएगा।


फैशन डिजाइन विभाग के 31 विद्यार्थियों मे से 19 विद्यार्थियों द्वारा अपने ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट का कार्य शोकेस माध्‍यम से एवं डिजाइन कलेक्‍शन के 12 विद्यार्थियों द्वारा अपने डिज़ाइन एवं तैयार किए गए परिधानों का प्रदर्शन निफ़्ट रायबरेली के विद्यार्थियों द्वारा रैम्प वॉक (फ़ैशन शो) के माध्‍यम से किया जाएगा 


फैशन डिजाइन विभाग के ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट/डिजाइन कलेक्‍शन अवार्ड्स विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा :

1. बेस्‍ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्‍ट/ बेस्‍ट डिजाइन कलेक्‍शन – रोहित कुमार गोस्वामी

2. मोस्‍ट क्रिएटिव एण्‍ड इन्‍नोवेटिव डिजाइन कलेक्‍शन – रोहित कुमार गोस्वामी

3. बेस्‍ट यूज ऑफ ट्रेडिशनल स्‍कील्‍स इन कंटेपॉरेरी स्‍टाइलिंग – प्रनिल शशिकांत


निफ़्ट रायबरेली के निदेशक डॉ० भारत साह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का बूके देकर स्वागत किया। कैम्पस अकादेमिक समन्वयक डॉ० विद्या राकेश ने कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का समन्वयन श्री अखिलेन्द्र प्रताप सोनकर, श्री शिवेंद्र प्रकाश कुलदीप, श्री अजय कुमार, सुश्री भार्गवी, श्री विवेक जांगरा, श्री अनिल कुमार, श्री प्रमोद वर्मा, श्री एम कंदास्वामी, आदि द्वारा किया गया।

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्