प्रदेश सरकार ने श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी‘ को विभागीय कार्यों में श्रमायुक्त संगठन/सेवायोजन विभाग/कर्मचारी राज्य बीमा योजना में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थापना संबंधी प्रकरण, लेबर कोर्ट कि लम्बित वादों का अनुश्रवण, मा० उच्च न्यायालय/राज्य लोक सेवा अधिकरण में लम्बित वादों का अनुश्रवण, लोक शिकायत आई०जी०आर०एस० से संबंधित प्रकरण, अतारांकित प्रश्नों का अनुमोदन, विधान सभा/परिषद आश्वासन संबंधी प्रकरण, मा० मंत्री जी द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देश/अनुपालन विषयों का अनुश्रवण, अटल आवासीय विद्यालय जो बी०ओ०सी०डब्लू० बोर्ड, उ0प्र0 की अति महत्वाकांक्षी योजना है, की प्रगति समीक्षा का कार्य आवंटित किया है।
इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव श्रम, श्री सुरेश चन्द्रा की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं। यह आदेश कार्य आवंटन सम्बन्धी पूर्व में जारी आदेश को अवक्रमित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा।
Comments
Post a Comment