लखनऊ, : उत्तर प्रदेश की मशहूर व अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा यामी गौतम को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। शीघ्र ही, यामी गौतम ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के आभूषणों का प्रमोशन करती नजर आएंगी। पूर्वांचल के प्रमुख शहर गोरखपुर से वर्ष 1940 में अपना सफर शुरू करने वाले ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, इस कारोबार में तीसरी पीढ़ी के ज्वैलर्स हैं।
बॉलीवूड एक्ट्रेस यामी गौतम ने ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, ऐश्प्रा इनोवेशन में विश्वास करने वाली ज्वेलरी चेन है। इनके आभूषण काफी ट्रेंडी हैं और बेहद ख़ूबसूरती के साथ गढ़े जाते हैं, जो ऐश्प्रा की समृद्ध विरासत की पहचान हैं। जिस खूबसूरती से ऐश्प्रा ने अपनी समृद्ध विरासत को आधुनिकता का समावेश करते हुए आगे बढ़ाया है, वह ऐश्प्रा के मूलमंत्र 'मैं प्रथा भी हूँ, मैं प्रगति भी' को पूरी तरह से चरितार्थ करता है।“
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के श्री वैभव सराफ ने कहा, “यामी गौतम, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के आभूषणों की शैली और उसकी भव्यता का सही मायनों में प्रतिनिधित्व करती हैं। हमें यामी गौतम को ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स चेन का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर बेहद हर्ष है। यामी के व्यक्तित्व में ग्लैमर के साथ-साथ गर्ल-नेक्स्ट-डोर लुक भी प्रमुखता से दिखाई देता है, जो हमारे ग्राहकों को उनके साथ सीधा जुड़ाव का एहसास कराता है। हमारी ज्वेलरी की रेंज पर भी नजर डालें तो वे भी सादगी के साथ पूरी भव्यता का प्रदर्शन करती हैं। यामी का व्यक्तित्व हमारी ज्वेलरी रेंज का बखूबी प्रतिनिधित्व करता है।”
Comments
Post a Comment