अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2022 को पराग डेरी लखनऊ ने अपने चक गजरिया सुल्तानपुर रोड स्थित नए कैंपस में योग दिवस का आयोजन किया।
योग दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ साथ दुग्ध संघ के परिक्षेत्र हरदोई सीतापुर लखीमपुर खीरी उन्नाव रायबरेली की दुग्ध समितियों में से प्रमुख रूप से शिवरतनगंज, चमरतलिया, शंकरपुर, बड़ागांव ,अकबरपुर, पिपरावा, रामपुर टिकरा, नैन , बसंतपुर, गुलरिया, हसवा, असलम नगर , गढ़ी, अचलीखेड़ा, गढ़ा, बसंती पुर, आदि दुग्ध समितियों से सम्बद्ध दुग्ध उत्पादक/किसान आदि ने भी हजारों की संख्या में योग दिवस आयोजित कर इसमें प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में भाग लेते हुए दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री संतोष नारायण ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति के तनाव को दूर करता है, बल्कि मन मस्तिष्क को भी शांति प्रदान करता है, नियमित योग करने से शरीर निरोग रहता है । पराग डेयरी के महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने इस अवसर पर बताया की योगा दिवस का उद्देश्य लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरूकता लाना है क्योंकि आजकल शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण लोगों को शुगर, ब्लड प्रेशर, इत्यादि की समस्याएं होती हैं, नियमित योग से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, इसके साथ ही डेयरी के उत्पादों के उपयोग से किस प्रकार हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं,के बारे में भी बताया।
योग दिवस की थीम
"डेयरी उत्पादों के उपयोग से जीवन को स्वस्थ बनाएं।"
"Healthy living by healthy Diet of Dairy Food."
Comments
Post a Comment