विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर होप इनीशिएटिव, आई0 एम0 ए0 एवं निर्वाण हॉस्पिटल द्वारा हुआ जागरूकता सेमिनार का आयोजन
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई के अवसर पर होप इनीशिएटिव] आई0 एम0 ए0 एवं निर्वाण हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रुप से एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल मे किया गया। सेमिनार का विषय हेपेटाइटिस कैन नॉट वेट था] जो इस वर्ष की विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम पर आधारित है। इस अवसर पर लखनऊ के लगभग 12 नर्सिग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों से लगभग 400 छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
जिनमें मुख्य रुप से एरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग टी 0एस मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज] डॉ राजेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग] गवर्नमेंट ट्रेनिंग सेंटर एमएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कुवर नर्सिंग कॉलेज समर्पण कॉलेज ऑफ नर्सिंग जी एस आर एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ एंकराइट नर्सिंग कॉलेज इत्यादि की सहभागिता रही। सेमिनार में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा हेपेटाइटिस के विषय में जानकारी दी गई साथ ही हेपेटाइटिस के कारणों बचाव एवं उपचार के संबंध में विषय विशेषज्ञों डॉ संजय सक्सेना सेक्रेटरी आई एम ए तथा श्री राजेश ओझा प्रोजेक्ट हेड ]होप इनीशिएटिव द्वारा जानकारी दी गई। डॉ प्रांजल अग्रवाल निदेशक निर्वाण हॉस्पिटल द्वारा हेपेटाइटिस एंड ड्रग एब्यूज विषय पर चर्चा की गई। एमएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग तथा एरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रोचक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
Comments
Post a Comment