टाको बॅल ने लखनऊ शहर में खोला अपना पहला रेस्टॉरेंट , लखनऊ के पहले टाको बॅल रेस्टॉरेंट का 20 जुलाई, 2022 को शुभारंभ
लखनऊ, 20 जुलाई, 2022: दुनिया में अग्रणी मेक्सिकन-इंस्पायर्ड रेस्टॉरेंट ब्रैंड टाको बॅल ने AAJ लखनऊ शहर में अपने पहले रेस्टॉरेंट का उद्घाटन को किया है। इसके साथ ही, लखनऊ वासी भी अब टाको बॅल के लज्ज़तदार टाकोज़ का लुत्फ ले सकते हैं। टाको बॅल का नया रेस्टॉरेंट लुलु मॉल, लखनऊ में खुला है और यह मेक्सिकन क्युजिन के प्रमुख आकर्षणों जैसे टाकोज़ और बरीटॉज़ से लेकर अन्य कई स्पेश्यलिटीज़ एवं कॉम्बोज़ के लिए वन-स्टॉप शॉप होगा।
शहर में इस नए लॉन्च के बारे में, भारत में टाको बॅल के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बर्मन हॉस्पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गौरव बर्मन ने कहा, ''बीएचपीएल में हमें लखनऊ, उत्तर प्रदेश में टाको बॅल के पहले रेस्टॉरेंट के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी है। लखनऊ स्थित यह नया रेस्टॉरेंट भारत में हमारा 90वां स्टोर है। टाको बॅल दिग्गज ग्लोबल रेस्टॉरेंट ब्रैंड है, और हम लखनऊ में अपने ग्राहकों के लिए स्वाद से भरपूर इनोवेटिव मैन्यू ऑप्शंस की पेशकश करते पर रोमांचित हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहकों को लुलु मॉल में मेक्सिकन क्युजिन का अनुभव पसंद आएगा और वे हमें लखनऊ में और भी टाको बॅल रेस्टॉरेंट खोलने की प्रेरणा देंगे।''
टाको बॅल के व्यंजनों में टाकोज़, बरिटोज़ समेत अन्य कई स्पेश्यलिटीज़ शामिल हैं जो अपने बोल्ड फ्लेवर्स, क्वालिटी सामग्री, पैसों का बेहतरीन मूल्य दिलाने वाली पेशकश और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा का भरोसा दिलाते हैं। टाको बॅल के विस्तृत मैन्यू में कई सिग्नेचर वेजीटेरियन एवं नॉन-वेजीटेरियन डिशेज़ ओर कॉम्बोज़ शामिल हैं, जैसे – क्रंची टाकोज़, सॉफ्ट टाकोज़, नेकेड चिकन टाको, चलुपाज़, 7-लेयर बरिटोज़ और केसाडिलाज़।
Comments
Post a Comment