कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्री-प्राइमरी प्रांगण में सत्र 2021-22 का “प्रतिभाशाली छात्र एवं शिक्षक का हुआ सम्मान समारोह”
राजधानी लखनऊ के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्री-प्राइमरी प्रांगण में सत्र 2021-22 का “प्रतिभाशाली छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह” बड़ी धूम-धाम से आयोजित किया गया।
इस स्वर्णिम अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन के माननीय अध्यक्ष राजा आनन्द सिंह जी ने आई0सी0एस0ई0 बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया एवं सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कालेज प्रबन्धसमिति के माननीय सचिव,/ प्रबन्धक कुँ मनीषवर्धन सिंह तथा प्रबन्धसमिति के सम्मानित सदस्यगण कुँ0 विनय कुमार सिंह, राजा वीरेन्द्र सिंह परमार, राजा राकेश प्रताप सिंह, सेठ शैलेन्द्र नाथ टण्डन, श्री विवके सेठ, राय स्वरेश्वर बली, श्री वासुधेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सभी छात्रों एवं अध्यापकगण को बधाई दी। इस अवसर पर अन्य गणमान्य सदस्य, भूतृप्रर्व छात्र एवं,अभिभावकगण उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य श्री अनूप राज ह छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं शिक्षकों को बचाई दी।
इस गौरवान्वित अवसर पर आई0०सी0एस0ई0 के कक्षा 10 के दो छात्र सक्षम रस्तोगी (कामर्स वर्ग) में 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा प्रखर (विज्ञान वर्ग) ने भी 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं दोनों छात्रों ने ऑल इण्डिया मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 140 के कुल 41 छात्रों में 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
कालेज के छात्रों एवं अध्यापको ने अपनी क्षमता कौशल का उपयोग किया जिससे उन्हें यह सफलता प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला।
कालेज के प्रधानाचार्य श्री अनूप राज ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments
Post a Comment