लखनऊ, 23 जुलाई नशा एवं वायु प्रदूषण से शरीर में विटामिन डी सी कैल्शियम और ओमेगा के स्तर में कमी आती है इनकी पूर्ति के लिए संतुलित एवं अंकुरित आहार लेना जरूरी है वरना शरीर के कई अंगों की वक्त से पहले ही सर्जरी करानी पड़ती है और सबसे अलार्मडंग स्टेज युवा वर्ग की अस्त व्यस्त लाइफस्टाइल और नशा सेवन की प्रवृत्ति से जवानी में ही घातक रोग दिल दमा डायबिटीज नपुंसकता मोटापा मिल रहे हैं उपरोक्त बात नशा मुक्तसमाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 24/7/2022 को कैरियर डेंटल कॉलेज लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय नशा मुक्त स्वास्थ सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देने हेतु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अब बच्चों कि मोबाइल मेनिया भी वही हामोन का स्राव कर रहे हैं जो नशे के सेवन से होता है बच्चियों में तो किए गए अध्ययन की रिपोर्ट चौंकाने वाली है वे मानसिक व शारीरिक रूप से समय से पहले बड़ी हो रही है और लड़कों की तरह नशे के सेवन और हिंसा आधारित कार्यक्रमों में अधिक रूचि ले रही हैं ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम की दर एनसीआरबी ने कई गुना बड्डा बताया है ज्यादातर बच्चे सेक्सुअल एब्यूज मेटेरियल नशा सेवन करने के विभिन्न रूप साइबर ट्रेडज धमकी और ऑनलाइन हैरेसमेंट के शिकार हो रहे हैं मनोचिकित्सकों के अनुसार सबसे गंभीर पोर्न वीडियो का बुरा असर बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ता है और तुरंत आकर्षित होकर इसकी लत में पड़ कर जाने अनजाने अपराध की ओर बढ़ जाते हैं और फिर नशा सेवन और तेजी से करना शुरू कर देते हैं मुख्य कार्यक्रम संयोजक ज्योति बाबा ने बताया कि स्वास्थ्य सम्मेलन का भव्य उद्घाटन केंद्रीय शहरी आवास एवं क्किास राज्य मंत्री कौशल किशोर जी करेंगे बाबा श्री ने आगे बताया कि प्रदेश सत्तर पर पहली बार सामाजिक क्षेत्र के गैर सरकारी विषय विशेषज्ञों को जोड़कर आयोजित नशा मुक्त | स्वास्थ्य सम्मेलन के द्वारा बच्चों को बचाने की विशेष रणनीति बनाने व चिंतन करने हेतु किया जा रहा है साथ ही प्रदेश की सभी जिलों के जिला प्रभारी/अध्यक्ष/जिला समन्वयक को सम्मानित करने के अलावा उनको अपने जिलों में प्रथम 100 दिनों मे आजादी के अमर क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करने हेतु कैसे काम करना है उस पर विस्तृत जानकारी व चर्चा की जाएगी यह स्वास्थ्य सम्मेलन कई मायनों में बहुत खास बनने जा रहा है सम्मेलन से हर स्कूल को नशा मुक्त तिरंगामय ... बनाने के साथ विश्व की सबसे बड़ी नशा मुक्त की रिकॉर्ड सामूहिक शपथ भी ली जाएगी जिसका मुख्य मकसद आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण बाल बंधुआ मजदूरी उन्मूलन प्लास्टिक एवं यौन हिंसा से आजादी दिलाना है प्रेसवार्ता में अन्य भाग लेने वाले प्रमुख जनप्रिय विधायक जयदेवी कौशल भूपेश सिंह इत्यादि थे।
Comments
Post a Comment