27 जुलाई तक लगे कैंप में ऑटो पार्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
लखनऊ : किआ मोटर्स इंडिया के डीलरशिप स्काईडैक ऑटो और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में ओनरशिप सर्विस कैंप चल रहा है। यह कैंप 27 जुलाई तक कानपुर रोड व सीतापुर रोड स्थित स्काईडैक ऑटो और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड स्टोर पर चलेगा। कैंप में किआ ग्राहकों को कार चैकअप और मैंटेनेंस के साथ-साथ पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर विशेष ऑफ़र दिए जा रहे हैं।
किआ मोटर्स इंडिया के डीलरशिप स्काईडैक ऑटो और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के जीएम त्रिभुवन सिंह ने बताया कि कंपनी ने कारों के ओप्टिमल परफॉर्मेंस के उद्देश्य से शुरु की है। ओनरशिप सर्विस कैंप में कार मालिकों को स्टैंडर्ड गाइडलाइन के तहत एक मुफ्त कार चेक-अप की सुविधा दी जा रही है। इसमें ट्रैन्ड और वेल क्वालिफाइड टेक्नीशियन की ओर से कार की जांच की जाएगी। इसमें ग्राहकों को फ्री मैंटेनेंस, फ्री कार वॉश के साथ अन्य कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा कार मालिक पार्ट्स और एक्सेसरीज़, रोड साइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वारंटी पर छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Comments
Post a Comment