30 जुलाई को इंदिरानगर स्थित शोरूम पहुंचकर अपने पसंदीदा आभूषण खरीद पर ग्राहक मनमोहक डिज़ाइन वाली मुफ्त मेहंदी लगवा सकती हैं और आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकती हैं
लखनऊ, : हरितालिका तीज के अवसर पर जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) ने 30 जुलाई को आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इंदिरानगर शोरूम से कोई भी आभूषण खरीदने वाले सभी ग्राहकों के पास मुफ्त मेहंदी लगवाने और एक आकर्षक उपहार प्राप्त कर इस पर्व को और खास बनाने का मौका हैं।
जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) में सीनियर पार्टनर , श्रीमती विभा रस्तोगी ने बताया, “तीज का त्यौहार सभी विवाहित महिलाओं के लिए बहुत शुभ होता है। आस्था, उत्साह, सौंदर्य और प्रेम का यह त्योहार शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सावन माह में पड़ने वाले इस पर्व में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है, इसके चलते इसे हरियाली या हरितालिका तीज कहा जाता है। हम इस अवसर पर अपने सभी ग्राहकों की खुशियों का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसके लिए हमने यह एक आकर्षक ऑफर पेश किया है। इस पर्व को मनाने के लिए महिलाओं द्वारा सुंदर और मनमोहक डिजाइनों में मेहंदी का प्रयोग, इस उत्सव की विशेषताओं में से एक है। इसलिए हमने उन सभी महिलाओं को मुफ्त मेहंदी लगवाने का फैसला किया जो हमसे कोई भी आभूषण खरीदती हैं। इसके अलावा हम उन्हें मुफ्त उपहार भी देंगे।”
श्रीमती रस्तोगी ने बताया कि भाई बहन के अटूट प्यार और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए हमारे स्टोर्स में हीरा जड़ित, सोने चांदी की राखियां भी उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment