राजधानी लखनऊ के आरoएमoएल लॉन में 15 दिवसीय शान ए अवध महोत्सव की शुरुआत हुई है । इस महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे क्रिकेटर सोहेल खान । सोहेल खान अगले साल आईपीएल सीरीज खेलने के लिए चेन्नई की टीम में सेलेक्ट हुए हैं। महोत्सव के आयोजक इमरान खान है उनके छोटे भाई आफताब खान ने बताया कि यह महोत्सव 31 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा।
और कई सालो पूरे भारत में इस तरह के महोत्सवो का आयोजन करते आ रहे हैं। और पहली बार लखनऊ में उन्होंने शान ए अवध महोत्सव का आयोजन किया है। और आगे भी इस तरह के कई आयोजन लखनऊ शहर में करते रहेंगे इस महोत्सव में कई तरह के स्टाल लगे हैं जिसमें कपड़ो, घर गृहस्ती के लिए समान, खाने पीने, खिलौने तथा बच्चों के मजे लेने के लिए झूलों का प्रबंध किया गया है। पूरे परिवार के साथ इस मेले का आनंद उठाया जा सकता है।