पुरुषों के टॉप ग्रूमिंग ब्रांड्स पर 19 अगस्त तक पाएं 70% तक की छूट
लखनऊ: आजकल के पुरुष अपनी ग्रूमिंग से जुड़े प्रोडक्ट खरीदने में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते हैं। आज ग्रूमिंग उनकी दिनचर्या का एक खास हिस्सा बन गया है। वे सोच समझ कर अपनी ग्रूमिंग से जुड़े जरूरी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। ये प्रोडक्ट न केवल उनके आकर्षण को बढ़ाते हैं, वहीं उनकी हाईजीन एवं सेहत की भी सुरक्षा करते हैं। अपने लिए सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपने आप को आसान एवं सुविधाजनक तरीके से और प्रभावी ढंग से ग्रूम कर सकते हैं और लोगों के बीच लंबे समय तक अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। आपको अपने पसंदीदा ब्रांड खरीदने के लिए अब बाहर जाकर प्रोडक्ट की खोज करने की कोई जरूरत नहीं है।
मेन्स ग्रूमिंग डे जो इस बार 19 अगस्त को है, इस मौके पर अमेज़न ब्यूटी टॉप ब्रांडों जैसे द मैन कंपनी, निविया मेन, गार्नियर मेन, बॉम्बे शेविंग कंपनी, बियर्डो आदि पर 70% तक की छूट दे रहा है!
अमेज़न ब्यूटी का मेन्स ग्रूमिंग डे स्टोर 19 अगस्त तक जारी है। यहां आप अपने पसंदीदा ब्यूटी ब्रांड के क्लींजर, सीरम, मॉइस्चराइजर, डिओडोरेंट, लक्ज़री फ्रेगरेंस, हेयरकेयर, बियर्ड ऑयल आदि के साथ ही यहां मौजूद विशाल रेंज से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं।