मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद लखनऊ में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को श्री असीम अरूण, माननीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनाजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के कर कमलों द्वारा दिनांक 16 /08/ 2022 दिन मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ में 270 अभ्यर्थियों को नि:शुक्ल टैबलेट वितरण किया गया । टैबलेट वितरण के समय श्री समीर वर्मा, सचिव, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन, श्री राकेश कुमार, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ, श्री श्रीनिवास द्विवेदी, उप निदेशक, समाज कल्याण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, श्रीमती सुनीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ, श्री मनोज शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास), लखनऊ एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थिति रहें।
शिक्षा सत्र 2022 - 23 में जनपद लखनऊ में सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा की तैयारी हेतु कुल पंजीकृत 1163 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 880 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 283 अभ्यर्थियों को आनलाइन, नीट के पंजीकृत 189 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 137 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 52 अभ्यर्थियों को आनलाइन, जे०ई०ई० के पंजीकृत 60 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 47 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 13 अभ्यर्थियों को आनलाइन तथा एन०्डी०ए० सी०डी०एस० के पंजीकृत 111 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 79 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 32 अभ्यर्थियों को आनलाइन प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। वर्तमान में आफलाइन कक्षायें प्रशासन द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के ओ०एन०जी०सी०भवन, तृतीय तल, लखनऊ में अधिकृत किये गये 06 कक्षों में संचालित की जा रही है।