रक्षा मंत्री ने जुगल किशोर ज्वैलर्स के कमल किशोर रस्तोगी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन एवं लखनऊ सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निराला नगर स्थित होटल रेगनेंट में लखनऊ सांसद एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने सर्राफा जगत के उत्थान के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए जुगल किशोर ज्वैलर्स के कमल किशोर रस्तोगी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, विधायक उत्तर विधान सभा डाक्टर नीरज बोरा, लखनऊ पूर्वी विधान सभा विधायक श्री आशुतोष टंडन, लखनऊ मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री मुकेश शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री अभिषेक खरे सहित जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल मुंबई के अध्यक्ष श्री आशीष पैठे एवं बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन दिल्ली के भी योगेश सिंघल उपस्थित रहे।
इस मौके लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, जुगल किशोर ज्वैलर्स के राजन रस्तोगी ने बताया कि प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार होने से ही आज सराफा कारोबारी निर्भीकता के साथ अपना व्यवसाय कर पा रहे हैं। साथ ही कहा कि विगत दिनों श्री राजनाथ सिंह जी के हस्तक्षेप से हॉलमार्किंग प्रक्रिया का सरलीकरण करने के लिए उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन एवं लखनऊ सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारीगण मिलें और रक्षा मंत्री जी से मिले अभूतपूर्व सहयोग से देश का सराफा जगत लाभान्वित हुआ है एवं छोटे व्यापारियों को सुगमता से व्यापार करना संभव हो पाया है।
इस दौरान पुणे सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष फतेहचंद राजा, जीजेंसी के डायरेक्टर आशीष पेठे, दिल्ली सराफा एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल, उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जैन, महामंत्री रविंद्र नाथ रस्तोगी, उपाध्यक्ष राजन रस्तोगी, संरक्षक कैलाश चंद जैन सर्राफ, प्रदेश संयोजक कैलाशनाथ अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजकुमार वर्मा, कुमार जैन सर्राफ और संजय गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारी और जिला संयोजक भी मौजूद रहे।