पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है देश के कोने-कोने श्री कृष्ण जन्म की धूम है और उनके जीवन से जुड़ी हुई झांकियों का प्रदर्शन मंदिरों और पुलिस लाइन में किया जा रहा है इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराना थाना पारा पर स्थित मणि महेश्वर शिव मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ जहां पर भक्तजनों ने श्री कृष्ण जी के जीवन से जुड़ी झांकियों के दर्शन किए ।
मंदिर के महंत श्री मनोहर पुरी जी ने बताया कि मन्दिर परिसर में सभी त्योहारो का आयोजन बड़ी ही भव्य तरीके से किया जाता है। और हमारे हिंदू सनातन धर्म में कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही पवित्र पावन पर्व है। जन्माष्टमी के अवसर पर भी मन्दिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर मे मौजूद गणमान्य व्यक्ति जिनमें महंत मनोहर पुरी जी ,राज्य मंत्री सैय्यद फैजी जी, पार्षद रेखा सिंह, पार्षदपति नागेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र जितेंद्र सिंह , समाज सेवक पवन सिंह , आदि लोगो ने मिल कर मन्दिर परिसर के लिऐ अत्यधिक जरूरी शौचालय , एक कक्ष और बाउंड्री के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया ।
राज्य मंत्री सैयद साजिद जी ने भी सभी भक्तजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पार्षदपति नागेंद्र सिंह जी ने सभी क्षेत्रवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ महंत जी को मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पुरा करने आश्वासन भी दिया। जितेंद्र सिंह जी ने कहा की महन्त जी को मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होगी उनको भी पूरा किया जाएगा वह पूरी तरीके से इस मंदिर के और महंत जी के साथ सदैव खड़े रहेंगे अंत में उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।