लखनऊ पश्चिम के ऐसे परिवार जो कि अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बच्चों की न फीस जमा कर पा रहे थे और न ही नए सत्र के कोर्स आदि दिला पा रहे थे, उनके बच्चों को लखनऊ पश्चिम विधायक अरमान खान के द्वारा ' व्यक्तिगत निधि से स्कूल के कोर्स आदि भेंट करके उनका हौसला बढ़ाई गई।
इस अवसर पर विधायक अरमान खान ने कहा कि अभी तक किताबें मांग मांग कर पढ़ने वाली लखनऊ पक्षिम की इन बेटियों को अब किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़ेगा और पूरे सम्मान के साथ ये अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगी...... मुझे पूरा विश्वास भी है कि ये बेटियां अपने परिवार का नाम भी रोशन करेंगी और लखनऊ पश्चिम का भी । सर्वसमाज की सम्मानित जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को हम यूं ही ईमानदारी से लगातार निभाते रहेंगे।