प्रदेश के किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध कृषि विभाग के प्रयुक्त सहायकों की निरंतर उपेक्षा से क्षुब्ध होकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दिनांक 22 /8/2022 से 24/8 2022 तक कृषि भवन लखनऊ पर क्रमिक अनशन/ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की वेतन विसंगति कई वर्षों से विचाराधीन है जिस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है साथ ही वर्तमान आवश्यकता के अनुसार पदों का पुनर्गठन बहुत ही जरूरी है
महामंत्री अंबा प्रकाश शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं की जा रही और 10 माह पूर्व पदोन्नति कर्मचारियों को विभाग तैनाती नहीं कर पाया है। कोषाध्यक्ष श्री फहीम अख्तर ने बताया कि अवशेष बीज को लेकर कर्मचारियों का उत्पीड़न निरंतर जारी है प्रदेश के कुछ जनपदों से स्थानांतरित कर्मचारियों को कार्य मुक्त नहीं किया जाए रहा है जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान है।
इसी प्रकार की संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन को बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश किया गया है 24 अगस्त को कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा अगर कोई परिणाम नहीं निकलता है तो कार्य बहिष्कार भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन जैसे निर्णय लेने के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।