यू०पी० एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कृषि भवन में जारी
राजधानी लखनऊ के कृषि भवन में यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरने का चौथा दिन जिसमें बताया गया की कृषि विभाग लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की बाधित पदोन्नति एवं जनपदीय पदाधिकारियों का नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण आदेशों को अभी तक प्रशासन द्वारा निरस्त न किए जाने के कारण कृषि निदेशालय में दिनांक 26. 08 .2022 को चौथे दिन द्वार सभा का आयोजन संगठन द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मंच का स्थानांतरण श्री हेमंत सिंह खरगा प्रांतीय महामंत्री के द्वारा किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा आंदोलन के अगले चरण के रूप में दिनांक 29. 08.2022 से प्रवेश के समस्त जनपदों में भोजन अवकाश में आम सभा/ धरना आयोजित करने के निर्देश जनपद शाखाओं को देते हुए इसकी सूचना संगठन को संगठन के मेल आईडी upadmsa@ gmail.com पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । सभा को यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अनुपम सिंह यादव , प्रांतीय संयुक्त मंत्री सिद्धार्थ सिंह, प्रवक्ता श्री रमन भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार संतोष तिवारी आदि द्वारा संबोधित किया गया।