उत्तर प्रदेश टेन्ट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा व्यापारी रतन सम्मान समारोह किया गया आयोजित
उत्तर प्रदेश टेन्ट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 30, 31 जुलाई को महाधिवेशन हुआ था जिन व्यापारियों ने उचित कार्य किया था और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनको व्यापारी रत्न से सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में सम्मान समारोह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जी शामिल हुए |
टेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंगल जी प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में व्यापारियों को सम्मानित किया गया | समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा किया गया है |
लखनऊ और प्रदेश के सभी व्यापारियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए कि जिन लोगों ने इस महाधिवेशन में पूरे भारत से लगभग 80 मनु फैक्चरिंग कंपनियों को बुलाने का काम किया और पूरे प्रदेश के व्यापारियों को एकजुट करने का काम किया और इन सभी व्यापारियों को तहे दिल से उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।, व्यापारियों की जो भी समस्या होगी उसको पूरे ध्यान में रखते हुए सरकार से और जिला प्रशासन से उनकी मांग को उठाते रहेंगे ताकि हमारी इंडस्ट्री से जुड़े हुए किसी भी व्यापारी का कोई भी उत्पीड़न न हो और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि से व्यापारियों की समस्यों को लेकर एक मांग पत्र दीया |
जमील शमसी , अमन तलवार , हरिवंश राय जैन , नवीन कपूर ,शशिकांत शुक्ला ,मो० सगीर , अशोक सोनी ,एजाज काजमी ,मो०अफजल ,कमल अरोड़ा ,कीर्ति चौधरी ,उदय शंकर मल्होत्रा , संजय कुमार ,मुदित तंगड़ी ,कुलविंदर सिंह ,राजेश कंधारी ,राघवेंद्र चौधरी ,जितेंद्र कु० वर्मा ,राजू कुमार ,ऋतिक जयसवाल ,संजय साहू ,विनोद शुक्ला श्रीपाल संधू ,अनिल कु० कश्यप ,अभिनव शर्मा ,मनोज बचानी ,मो०हसन,रजू गुप्ता ,मनोज सिंह, विजेंद्र कु०गौड़ ,मो०शकील निहाल हसन ,अभय श्रीवास्तव ,नरेश कुमार,सुधांशु दीक्षित ,ज्योति कंधारी ,मो० अनस .सरवन कु० व्यास ,जासिम जेदी ,एसपी आनंद ,अमित सिंह , देवेंद्र सोनी ,.राकेश तिवारी ,महेश कु०शर्मा,.जितेंद्र साहू ,प्रदीप गुप्ता,अखिलेश श्रीवास्तव ,विनय सिंह ,आशीष टंडन ,राम प्रकाश यादव ,नीरज यादव ,हरिश्चंद्र पंत ,टीकाराम यादव,राम सुचित शर्मा ,उमेश पीके श्रीवास्तव ,अशोक गुरनानी ,दिनेश चन्द्रा ,अरविंद श्रीवास्तव अन्य और व्यापारी उपस्थित थे लगभग 300 व्यापारियों को सम्मानित किया गया