Skip to main content

नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर में परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 


लखनऊ,नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ के दर्शनशास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 15 सितंबर 2022 बृहस्पतिवार को  *परिचर्चा एवं सम्मान समारोह* का आयोजन किया गया I जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ सुश्री रुचिता चौधरी उपस्थित  रहीं I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया I


कार्यक्रम का आरंभ अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ I तत्पश्चात कैडेट स्वाति त्रिपाठी एवं नंदिनी सिंह द्वारा हमको मन की शक्ति देना.... प्रार्थना का गायन हुआ I प्राचार्या एवं विभागाध्यक्ष द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पौध भेंट किया गया और उसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सुश्री रुचिता चौधरी द्वारा *महिला सुरक्षा में पुलिस की भूमिका* विषय पर संवाद हुआ I उन्होंने इस बात पर बल दिया कि बालिकाओं को वैचारिक और निर्णय लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए महिला सुरक्षा और स्वतंत्रता एक दूसरे से संबंधित हैं I उन्होंने महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले प्रमुख कार्यों से भी अवगत कराया कि किस प्रकार से महिलाओं को एक सुरक्षित जीवन देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं परंतु जन सहभागिता के बिना कोई भी बदलाव संभव नहीं हो सकता इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी I थाने में महिला पुलिस की नियुक्ति, पिंक बूथ का निर्माण इन सब गतिविधियों पर भी चर्चा की गई I आपातकालीन स्थिति में बालिकाएं या महिलाएं इस नंबर को डायल कर सकती हैं-1090, 112 तथा 9454405257 जिससे उनको तुरंत ही सहायता प्रदान की जाएगी I हमेशा सावधान रहें क्योंकि *सावधानी हटी दुर्घटना घटी* I



कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 2021 में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में दर्शन शास्त्र विषय में 75% से अधिक अंक अर्जित करने वाली महाविद्यालय की 16 छात्राओं को विभागाध्यक्ष मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती महेंद्र कौर सोढ़ी की जन्मदिवस की स्मृति में नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया I

सम्मानित होने वाली छात्राओं में हरदीप कौर (जिसने 2021 की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में दर्शनशास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए) को  ₹1500 का नगद पुरस्कार, अलीशा फातिमा को सेमेस्टर 3 में महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए रुपए 1500 का नगद पुरस्कार, सेमेस्टर 3 में तर्कशास्त्र में महक को 97% अंक , दीपाली तिवारी को 96%, काजल तिवारी को 92%, रागिनी शर्मा को 91%, सुरजीत कौर को 80% तथा आंचल तिवारी को 78% अंक अर्जित करने के लिए प्रत्येक को रु 1000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया I इसी प्रकार से सेमेस्टर- एक की परीक्षा में कोमल कनौजिया को भारतीय दर्शन में 92%, सुनैना कश्यप को 89%, सानिया बानो को 86%, खुशी सिंह को 84% इकरा नोमानी को 84%, प्रकृति सोनी को 82%, आंचल तिवारी को 80% तथा श्रुति तिवारी को 77% अंक अर्जित करने के लिए प्रत्येक को रु 1000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया I

छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों श्री बबलू तिवारी, श्री गोमती प्रसाद, श्रीमती लालिमा तिवारी,श्रीमती नजमा परवीन, श्रीमती सोफिया बानो, श्रीमती गुरजीत कौर,श्रीमती स्वाति तिवारी, श्री अतुल कुमार तिवारी, श्रीमती रेखा सोनी,श्रीमती सुनीता कनौजिया,श्रीमती शांति कश्यप आदि को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया I


प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने इस विशेष आयोजन के लिए विभाग को साधुवाद दिया तथा समस्त अभिभावकों और अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्राओं को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी तथा सदैव मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया I


कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर बबीता सिंह नेवी छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें संविधान के अंतर्गत दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया I अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क बनाना अथवा अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के भी साथ साझा  करना नुकसानदायक हो सकता है इसलिए हमेशा सजग और सतर्क रहना चाहिए I

कार्यक्रम में डॉ,संगीता कोतवाल,  डॉ.गीताली रस्तोगी, डॉ सुनीता द्विवेदी,डॉ सृष्टि श्रीवास्तव, डॉ ज्योतिका राठौर, डॉ शर्मिता नंदी, प्रो रिचा शुक्ला, डॉ कल्पना गुप्ता, डॉ शोभा मिश्रा, श्रीमती सुनीता सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रवक्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं I

 कार्यक्रम का संचालन कु शशि त्रिवेदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मेजर डॉ मनमीत और सोढ़ी ने किया I

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...