वन अवध सेंटर मॉल में मेदांता अस्पताल के सहयोग से लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मॉल में आए लोगों को दिया गया निःशुल्क परामर्श
लखनऊ 24 सितंबर 2022: गोमती नगर स्थित वन अवध सेंटर मॉल में शनिवार को निःशुक्ल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 60 से अधिक लोगों ने परामर्श लिया। यह शिविर मेदांता अस्पताल के सहयोग से लगाया गया। शिविर में मेदांता अस्पताल की जनरल फिजिशियन एवं कंसल्टेंट डॉ सौम्या ने लोगों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पल्स और हेल्थ काउंसलिंग आदि की गई और लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। इस दौरान डॉ. ने शिविर में आए लोगों को बताया कि किस प्रकार से लोगों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किया जाए।
डॉ सौम्या ने बताया कि बदलते मौसम में लोग अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे और वृद्ध इनकी चपेट में आते हैं। इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे वायरल और दूसरी बीमारियों बढ़ने लगती है जिनसे बचने के लिए खास ख्याल रखें। साथ ही तबीयत खराब होने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें खुद से दवा आदि का सेवन न करें।
वन अवध सेंटर की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा कि एक आदर्श समाज की निशानी है एक दूसरे की मदद और सहयोग करना। जरूरतमंद मरीजों की जरूरतों को पूरा करना और बुरे समय में किसी के काम आना यह स्वस्थ समाज की एक निशानी है, जिसके लिए मेदांता अस्पताल हमेशा से तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मेदांता अस्पताल व शिविर में आई उनकी टीम के सभी लोगों धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने समाज हित के कार्य के लिए मॉल परिसर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हम समय-समय पर म़ॉल में आने वाले लोगों के लिए भविष्य में भी ऐसे कई आयोजन करते रहेंगे।