Skip to main content

सैमको म्यूचुअल फंड ने पेश किया टाइमरएसटीपी

 


लखनऊ । सैमको म्यूचुअल फंड ने बाजारों को वैज्ञानिक रूप से समय देने के प्रयास के साथ “टाइमरएसटीपी" पेश किया ओर इस प्रकार निवेशकों के लिए बेंचमार्क रिटर्न पर उच्च अल्फा उत्पत्र किया। पहली बार, सैमको एयरीट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सेमको एएमसी) ने टाइमरएसटीपी पेश किया है। 

अपने मालिकाना इक्विटी मार्जिन ऑफ सेफ्टी इंडेक्स (एमओएसआई) संकेतक का उपयोग करके बाजारों में निवेशकों के लिए समय को वैज्ञानिक रूप से गलत न समझना, जो अधिक निवेश करने का सही समय और इक्किटी में कम निवेश करने का समय निर्धारित करता है। 

EMOSI को दैनिक रूप से पारदर्शी रूप से प्रकट करने वाला भारत का पहला AMC बनना, जो TIMERSTP के साथ सुरक्षा सिद्धांत के पार्जिन का वैज्ञानिक रूप से उपयोग करने का प्रयास करता है। 

TIMERSTP एक ऐसा उपकरण है जो सैमको के मालिकाना इक्विटी मार्जिन ऑफ़ सेफ्टी इंडेक्स (EMOSI) ईंडिकेटर की मदद से अधिक निवेश करने का सही समय ओर इकिटी में कम निवेश करने का समय निर्धारित करता है जो सुरक्षा निवेश सिद्धांत के मार्जिन पर आधारित है। इसलिए, जब बाजार ऊंचे होते हैं, घएमओएसआई सावधानी से निवेश करने का संकेत देता है, ओर जब बाजार कम होता है, तो निवेशकों को अधिकतम इक्किटी एक्सपोजर सुनिड्चित करने के लिए आक्रामक तरीके से निवेश करने की अनुमति मिलती है। यह बिना किसी भावनात्मक पूर्वाग्रह के बाजारों में निवेश को सक्षम बनाता है, बाजारों को लगातार ट्रैक करने के तनाव को दूर करता है और उच्च इनाम/जोखिम अनुफत प्रदान करने का प्रयास करता है। 

TIMERSTP का आधार 2 सामान्य गलतियाँ हैं जो एक औसत निवेशक करता है। सबसे पहले, एक औसत निवेशक अनजाने में झुंड की मानसिकता का पालन करके या FOMO  रैली का पीछा करते हुए चक्र के शीर्ष पर इक्किटी खरीदत है। दूसरा, एक औसत निवेशक इक्किटी के बाद बाहर निकलता है, या एक विशेष स्टॉक पहले ही काफी हद ठक गिर चुका है क्योंकि डर ओर उच्च नुकसानकरने के दबाव के कारण। लेकिन ऐसी गलतियों से बचने का रहस्थ है बाजारों में समय को गलत न ठहराना। खली शीर्ष या सटीक तल को पकड़ना महत्वपूर्ण नहीं है, देर से प्रवेश करने से बचना अधिक महत्वपूर्ण हे जब बाजाह पहले ही चल चुके हों और बाद में भी बाहर निकलते से बचें, घाब काजारों में पहले से ही चोटी से बढ़ी गिरावट देखी गई हो। निवेश में समय का प्रबंधन करना बेंचमार्क पर उच्च अल्फा उत्पन्न करने का एक अनिवार्य हिस्सा है, जबकि ड्रॉडाउन को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करना। 

डैमको के ओवरनाइट फंड को टाइमरएसटीपी के अतिरिक्त साभों को शामिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि घबराहट के दोरान स्रोत योजना से लक्ष्य कोजना में आक्रामक निवेश किया जा सके, लेकिन उत्साहपूर्ण खमय के दौरान बाहर बैठे ओर प्रतीक्षा करें ताकि कान्नार चक्रों को गलत करने से कया जा सके। 

भारत में पहली बार, SAMCO, AMC बेंचमार्क इंडेकश् के देनिक EMOSI का खुलासा करेगा। प्राथमिक कारणों में से एक है कि एक औख्त निवेशक बेंचमार्क इंडेवल से कम प्रदर्शन करत है कि वह भावनाओं से चूसा पाता है ओर व्यवहरिक पूर्वाग्हों का खपना करत है। इन भावनाओं से अलग होने के लिए, यह इंगित करने के लिए एक वैज्धनिक रश्कोण की आवश्यकता है कि कब निवेश करना है ओर कब इकिटी में निवेश से बचना है। EMOSI को व्यापक आधारित खज़ार खूबकांकों के बिपरीत आनुफपातिक कार्य करने के लिए डिज़ाइन फ़िया गया है क्योंकि जब भी बाज़ार आकर्षक होते हे EMOSI कपर जाता है ओर जब काज़ार महंगा होता है तो EMOSI नीचे आता है। वह एक ओसत निवेशक को यूटकीय गिसकट के बिना बंधावित अल्फा उत्पन्न करने के लिए इकिटी में निवेश करने में सक्षम बनाता है।

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...