Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 के दूसरे सत्र का उद्घाटन

  लखनऊ,  इंडियन बैंक और उसके बिज़नेस पार्टनर कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रायोजित सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 के फरियना सत्र का उदघाटन समारोह 31 अक्टूबर 2022 को उनर थ जी द्वारा इकाना स्टेडियम, लखनऊ में निर्धारित  प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी किया गया है। यह टूर्नामेंट देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा।  देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की बीस टीमें इस आठ दिवसीय श्रृंखला को जीतने के लिए प्रतिस्पर्था में उतरेंगी। टी20 कप का फाइनल 7 नवंबर को लखनऊ के के. डी. बाबू क्रिकेट स्टेडियम में होगा। डॉ दीपा मलिक, (पद्म श्री, खेल रल्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता), पैरालंपिक पदक विजेता इस सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप की ब्रांड एंबेसडर हें।  हाल ही में इन दिव्यांग क्रिकेटरों और इस समुदाय के जीवन पर राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 के पहले सीज़न की सफलता और प्रभाव को देखने के बाद, इंडियन बैंक इस सदृकार्य में योगदान करने का एक अच्छा अवसर देखता है।  इस अवसर पर डॉ. (एचसी) दीपा मलिक न

राजधानी लखनऊ के सिंचाई विभाग में इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ऊ० प्र० का धरना प्रदर्शन 52वें दिन भी जारी

  ईले क्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाज, उत्तर प्रदेश के सदस्यों का अपनी लम्बित मांगों को लेकर अनिश्वितकालीन धरना।/प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख अभियन्ता सिंचाई विभाग के कार्यालय के समक्ष 52वें दिन भी जारी रहा।  जनपद मिर्जापुर के सदस्य  इं०श्री राम,  इं० के०के०प्रसाद, इं०अनूप मौर्य, इं० राज कुमार प्रभाकर जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में धरने पर बैठे, जिसका नेतृत्व इं० अजय कुमार यादव-मंडल अध्यक्ष वाराणसी ने किया।  संघ के महासविव-इं० अनुपम कुमार त्यागी ने अवगत कराया कि सदस्यों के अनेकों समस्‍यायें लम्बित है जिसका निराकरण काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त भी विभाग स्तर से नहीं हो सका है, वार्ताएं की जाती है किन्तु वार्ता में बनी सहमति कागजी कार्यवाही की भेंट चढ़ कर रह जाती है। फलप्रद कार्यवाही विभाग स्तर से न होने की दशा में संघ के सदस्यों में भार आक्रोष व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप संघ को संघर्ष का मार्ग अपनाना पड़ा है।  इं० प्रदीप कुमार पाल कार्यकारी अध्यक्ष बे बताया कि जूनियर इंजीनिर से सहायक अभियन्ता पद पर वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति कार्यवाह्य तीन वर्ष

राजधानी लखनऊ के श्री खाटू श्याम मन्दिर में अयोजित हुआ अन्नकुट महा महोत्सव-

    लखनऊ। श्री श्याम परिवार,लखनऊ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा के जयकारों के संग श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से  मनाया गया। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में बुधवार 26 अक्टूबर को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद लेने वाले भक्तों का   तांता लगा रहा। भगवान लक्ष्मी नारायण, श्याम प्रभु की और हनुमान जी महाराज की आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। श्री अन्नकूट महोत्सव के कार्यक्रम  संयोजक मनोज अग्रवाल व सुधीर गर्ग ने बताया कि अन्नकुट में बने व्यंजनों जिसमें प्रमुख रूप से  कढ़ी, चावल,  मूंग, बाजरा, पचमेली सब्जी, खीर, पूड़ी-कचौड़ी, मालपुआ,मूली लच्छा समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया।  उसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा गया। जहां एक ओर भक्तों को बैठकर प्रसाद खिलाने की सुन्दर व्यवस्था की गयी थी,वहीं जो भक्त किसी कारण प्रसाद ग्रहण करने आयोजन स्थल पर नहीं आ पाए उन भक्तों को पैकिंग करके घर के लिए प्रसाद दिया गया। हजारों की संख्या में मन्दिर में भक्तों ने  प्रसाद ग्रहण किया ।12 बजे से शुरु हुआ भंडारा देर शाम

कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉ० संजय कुमार निषाद जी ने देश वासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा व भैया दूज की दी बधाई

  बुधवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी ने देश व प्रदेश वासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा व भैया दूज की बधाई दी श्री निषाद जी ने आज भैया दूज के पावन पर्व पर महिला सशक्तिकरण को लेकर निषाद पार्टी महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए कहा जहां नारी का सम्मान होता है वही मां लक्ष्मी का वास होता है ऐसे समाज को आधी आबादी को सम्मान देना आवश्यक है उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार आधी आबादी को मजबूत करने के लिए नए कदम उठा रही है श्री निषाद जी ने महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि भैया दूज एक परंपरा चली आ रही है  कि भाई अपनी बहनों को उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ जरूर देते हैं,अतः आज मैं भी अपनी बहनो और महिला मोर्चा को प्रदेश भर में भ्रमण के लिए एक गाड़ी भेंट करता हूं जिसे निषाद पार्टी महिला मोर्चा मजबूत और सशक्त होगा श्री निषाद जी ने कहा कि महिलाओं को राजनीति के प्रति जागरूक कर उनको राजनीति का हिस्सेदार बनाना है साथ ही अब निषाद पार्टी महिला मोर्चा की जिम्मेदारी है वह हर, बूथ ,ब्लॉक और विधानसभा में महिलाओं को उचित हिस

हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती का मांगा ब्योरा

  इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार को सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती का ब्योरा पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ताकीद की है कि डीएम-एमसीएच की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों की बांड के तहत तैनाती का ब्योरा दो हफ्तेहाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती का मांगा ब्योरा में न देने पर अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को अदालत में पेश होना होगा। न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने यह आदेश डॉ. अंकित गुप्ता व अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों की याचिका पर दिया। याचियों का कहना था कि उन्होंने डीएम-एमसीएच की पढ़ाई की है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के वक्त भरवाए गए बांड के तहत वे राजकीय सेवा देने को तैयार हैं। लेकिन सेवा के लिए सरकारी अस्पताल व राज्य मेडिकल कॉलेज उनकी शिक्षा के अनुरूप चिह्नित नहीं किए गए हैं।  सुपर स्पेशिएलिटी मानकों पर उनकी सेवाओं का उपयोग करने की सुविधाएं भी वहां नहीं हैं। ऐसे में वहां उनकी तैनाती होने स बांड की प्रक्रिया का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। सरकारी वकील का पक्ष सुनने

उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में लागू होगा हिंदी पैटर्न, तैयारी में चिकित्सा शिक्षा विभाग

 उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भी हिंदी पैटर्न लागू किया जाएगा। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पुस्तक तैयार करने की जिम्मेदारी अलग- अलग मेडिकल कॉलेजों को दी जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की मंशा जाहिर की है। मध्य प्रदेश में इस पैटर्न को लागू कर दिया गया है। ऐसे मे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से नए सिरे से पैटर्न तैयार किया जाएगा। क्योंकि यहां विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रोफेसर पहले से ही हिंदी में किताबें लिख चुके हैं। पहले से किताब लिखने वाले विशेषज्ञों की कमेटी भी बनाने की तैयारी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग केमुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई विधिवत की जाएगी। इसकी कवायद शुरू की जा रही है। हर पहलू का अध्ययन किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता किसी भी कीमत पर कम नहीं होने दी जाएगी। यहां कुछ किताबें पहले से मौजूद हैं। उनकी गुणवत्ता भी परखी जाएगी। फिर नए सिरे से पाठ्यक्रम का पैटर्न निर्धारित किया जाएगा। अलग- अलग चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों को पुस्त

दिवाली के त्यौहार पर हिंदू आर्मी चीफ सुशील तिवारी की जनता से अपील

दिवाली के त्यौहार पर उसकी उसकी पवित्रता और शुद्धता बनाए रखने के लिए हिंदू आर्मी चीफ सुशील तिवारी जी ने अपने सभी हिंदू परिवारों के लोगों से यह अपील की है कि वह इस दीवाली में सिर्फ हिंदू दुकानदारों की पर ही खरीदारी करें ।  हिंदू आर्मी चीफ  सुनील तिवारी ने दिवाली के शुभ अवसर पर एक अभियान चलाया है जिसमें उन्होंने सभी हिंदू परिवारों से यह कहा है कि वह दिवाली की सारी खरीदारी हिंदू दुकानदारों से ही करें। दिवाली का त्योहार बहुत शुद्ध और पवित्र होता है और उन सामग्रियों की शुद्धता को कायम रखने के लिए हमारे पूजा की सामग्री हो या मूर्तियां हो जो कि बहुत ही पवित्र होती है उन्हें शुद्ध और पवित्र हाथों से ही लेना चाहिए इसीलिए हमें अपने हिंदू भाइयों से खरीदना चाहिए जिससे उन्हें भी आर्थिक लाभ हो।  साथ ही उन्होंने हलाला मार्क को भी बायकाट करने की बात कही सुशील तिवारी जी ने कहा कि हलाला मार्क वाले पदार्थों से  आतंकवादियो को फंडिंग मिलती है।  जिससे अतंकवाद को बढ़ावा मिलता है और वह कतई नहीं चाहेंगे हम लोग अपना पैसा ऐसी जगह बर्बाद करें जहां पर हमारे देश और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जाता ह

संत श्रीश्री असंग देव जी के अवतरण दिवस पर अपना आश्रम में हुआ सुखद सत्संग और महा भंडारे का आयोजन

राजधानी लखनऊ के बिजनौर जिले के किशनपुर कौड़िया के अपना आश्रम में राष्ट्रीय संत श्री श्री असंग देव जी के अवतरण दिवस पर सुखद सत्संग व महा भंडारे का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर आश्रम के संरक्षक और आयोजक घनश्याम दास गुप्ता जी ने बताया कि उन्होंने इस आश्रम को अपने पिताजी की स्मृति में बनवाया था जिन्हें अब संत श्री श्री असंग देव जी ने अपनी छत्रछाया में रखकर सभी भक्तजनों के कल्याण का कार्य निरंतर कर रहे है। उन्होंने बताया कि आश्रम द्वारा कई तरह के जन कल्याणकारी  कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गरीबों को अन्न वितरण, गरीब कन्याओं का विवाह , गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, पशु पक्षी की खाने की व्यवस्था आदि कार्यों में आश्रम के लोग निरंतर लगे हुए हैं उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति जिसको किसी भी प्रकार की मदद की अवश्यता होती है । उसे आश्रम द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किया जाती है। सत्संग और महा भंडारे के कार्यक्रम में लखनऊ प्रांत की कई बड़ी शख्सियतों और बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर संत जी का कृपा प्राप्त की। कार्यक्रम में घनश्याम दास गुप्ता, किरन गुप्ता,अमित राठौर, अनिकेत गुप्ता, मंटू विश्वकर्मा

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन का हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों लिपिक एवं परिचालक की समस्याएं विगत कई वर्षों से चली आ रही है पिछले कार्यकाल  (2017 से 2022) में किसी भी समस्या का समाधान ना होने के कारण कर्मचारियों का कांटेक्ट होना स्वभाविक है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है कर्मचारियों को भी आशा जगी है कि उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा संगठन की प्रदेश कार्यसमिति में समस्याओं के समाधान ना होने के कारण विभिन्न स्तर पर धरना देकर शासन का ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया है इस क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को श्रीमान शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश के शिविर कार्यालय अट्ठारह पार्क रोड लखनऊ पर धरना देकर उनके नाम का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समस्याओं के समाधान हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही गई।

राजधानी लखनऊ में आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक का आयोजन

आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षकों की बैठक दरुलशफा कॉमन हॉल बी ब्लॉक में संपन्न हुई । बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । बैठक को प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध विशेष अपील की है । श्री सिंह ने संगठन के द्वारा किए गए प्रयास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनेक बार सरकार एवं शासन से वार्ता किया गया परंतु सरकार बेरोजगार अनुदेशक पर्यवेक्षकों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिससे अनुदेशक पर्यवेक्षक भुखमरी के कगार पर है बैठक को श्री राज राजेंद्र यादव प्रदेश महासचिव श्री अनोखेलाल जिला अध्यक्ष बरेली श्री उमेश यादव जिला अध्यक्ष मैनपुरी श्री राजेश गाजीपुर श्री राजेश शुक्ला रायबरेली श्री शिव कुमार जिला अध्यक्ष अलीगढ़ श्रीमती पुष्पा देवी जिला महोबा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

नव अंशिका शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई प्रदेश स्तर की शक्तिस्वरूपाएं

नव अंशिका फॉउडेशन की ओर से शक्तिस्वरूपा सीजन-0.2 सम्मान का आयोजन मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को गोमती नगर में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थित संत गाडगे जी महाराज ऑडिटोरियम मइसमेंpहद स्तर पर किया गया। इसमें प्रदेश स्तर पर सक्रीय महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कथक प्रससुरभि सिंह के निर्देशन में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को सशक्त रूप में दर्शाया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन विनिता जोहरी  एवं  प्रदीप कुमार शुक्ला  के द्वारा किया गया । सम्मान समारोह में  कानपुर की निमिषा अवस्थी  शाहजहांपुर की मास्टर शेफ शीरीन कादिर, बस्ती में संचालित रिदम डांस एकेडमी की निर्देशिका डॉ.श्रेया, रायबरेली की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियन डिंपी तिवारी, गोरखपुर की लोक गायिका इंदु गुप्ता, बहराइच में संचालित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह, बलिया में संचालित सेवा सुगंधा जन सेवा संस्थान की प्रमुख रत्ना तिवारी, छत्तीसगढ़ के राम कृष्ण मंदिर की ओर से संचालित न्यू विज पब्लिक स्कूल की निदेशिका सुनीता साहू, बांदा की पखावज वादिका प्रियंक

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का सम्मेलन सम्पन्न

लखनऊ के विश्वेशरैया प्रेक्षागृह में जावेद मलिक जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के सम्मेलन का आयोजन किया गया। पसमांदा मुस्लिम मंच का मकसद देश व प्रदेश में मुस्लिम समाज की पिछड़े वर्ग की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करना है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0, विशिष्ट अतिथि 1-श्री जसवन्त सैनी, श्री दानिश आजाद अंसारी, श्री अशफाक सैफी, जरीफ़ मलिक सदस्य जिला पंचायत एवं डा0 इफ्तिखार अहमद उपस्थित रहे।  अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के अध्यक्ष जावेद मलिक जी ने कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है और उनको पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मोदी जी एवं योगी जी ने संकल्प लिया है कि पसमांदा मुस्लिम समाज का शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास किया जायेगा।  इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में पसमांदा मुस्लिम वर्ग के लोगों की मौजूदगी को देखकर सपा एवं बसपा के खेमे में खलबली मच जायेगी। और साथ ही सपा-बसपा को चुनौती दी कि व

राजधानी लखनऊ में भारतीय परम्परा सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कैसरबाग बारादरी में उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट संस्था द्धारा भारतीय परम्परा सिल्क एक्सपो दीपवली, छठ पर्व व् शादी विवाह के आयोजन को लेकर आयोजित सात दिवसीय भारतीय परम्परा सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी का बाल विकास व् पोषण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया उद्घान इस मौके पर आयोजक आशीष गुप्ता ने मंत्री जी को बुके देकर किया स्वागत उद्घाटन समारोह में एम् टीवी अभिनेता मोहनीश साथ बुनकर भी रहे मौजूद ।  प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बनी  गोल्ड व जरी वर्क से तैयार कांजीवरम सिल्क और तेलंगाना की उप्पड़ा साड़ी । प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी सूट डिजायनर वेस्टर्न और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी कुर्ती टॉप खादी शर्ट फैशन जूलरी बेड सीट भदोही की कालीन और बहुत कुछ प्रदर्शनी में सौ प्रतिशत सिल्क उत्पाद सेल किये जा रहे है । उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन करती मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा इस जगह पर विंभिन्न राज्यों के उत्पाद बुनकरों द्धारा तैयार सीधे ग्राहकों को मिला रहा है  यह एक बड़ी बात है और उन्होंने कहा लखनऊ की हमारी बहनों को अब दीपावली छठ की खरीदारी करने

राजधानी लखनऊ में 4 नवंबर से आयोजित होगा कोशल लिटरेचर फेस्टिवल-2022

    लखनऊ,पर्सपेक्टिव कल्चरल फाउंडेशन (पीसीएफ) लखनऊ के यूपी संगीत नाटक अकादमी में 4 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उत्सव “कोशल लिटेरेचर फेस्टिबल' (केएलएफ अवध) का आयोजन कर रहा है। इस उद्धाटन संस्करण की थीम है 'सेलिब्रेटिंग अवध! 'केएलएफ अवध' के सलाहकार बोर्ड में पद्म श्री पुष्पेश पंत (संरक्षक), अंशु खन्‍ना (सलाहकार), अमिताभ सिंह बघेल (संस्थापकमहोत्सव निदेशक), प्रशांत कुमार सिंह (केएलएफ के संस्थापक और प्रेरणा) और शरद बिंदल (संस्थापक और निदेशक) शामिल हैं।  “केएलएफ अवध' अवध की अनूठी संस्कृति, व्यंजनों से लेकर लोक कला और संगीत तक को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। “केएलएफ अवध' लखनऊ की युवा प्रतिभाओं को महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक विशेष मंच प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करेगा। “कोशल लिटेरेचर फेस्टिवल” के उद्धाटन संस्करण में आरिफ मोहम्मद खान की उपस्थिति होगी, जो 4 नवंबर को उद्धाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।

फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (FNP) की दीवाली गिफ्ट रेंज के साथ मनाएं रोशनियों का पर्व

  ब्रैंड को अपनी दीवाली गिफ्टिंग कैटेगरी में 60% ग्रोथ दीवाली कलेक्‍शन www.fnp.com पर 120 से अधिक देशों में उपलब्‍ध  हाल में, FNP ने नया दिवाली कैम्‍पेन जारी किया  लखनऊ: भारत के अग्रणी गिफ्टिंग ब्रैंड Ferns N Petals (FNP) ने दिवाली के मौके पर शानदार गिफ्टिंग विकल्‍पों को पेश‍ किया है। प्‍यार, प्रकाश और उल्‍लास का जश्‍न मनाते हुए, फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (FNP) ने एक्‍सक्‍लुसिव दिवाली कलेक्‍शन पेश किया है जो आपके घर को रोशन करने के साथ-साथ साल के इस पावन पर्व पर खुशियां फैलाएगा।  त्‍योहारों की शुरुआत होते ही, फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (FNP) ने ब्रैं प्रमोशन के लिए #DiwaliRishtonWali पर एक हृदय स्‍पर्शी फिल्‍म जारी की है जो मानवीय भावनाओं के सौंदर्य का जश्‍न मनाते हुए #KijiyeDilSeDelivery के साथ मजबूत रिश्‍तों को भी उभारती है।  ब्रैंड ने अपने विशिष्‍ट ग्राहकों की त्‍योहारी जरूरतों को ध्‍यान में रखकर, 200 से अधिक एक्‍सक्‍लुसिव गिफ्ट हैम्‍पर्स पेश किए हैं जिनमें तरह-तरह के विकल्‍पों और कॉम्‍बो डील्‍स को 399 रु से 4999 रु की कीमत पर पेश किया गया है।  इस बार दिवाली के अवसर पर, हमारे ग्राहकों को केक,

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा 7 दिवसीय माटी कला मेला एव 2 दिवसीय माटी कार्यशाला का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक सात दिवसीय माटी कला मेला एवं दो दिवसीय दिनांक 18 से 19 अक्टूबर 2022 तक माटी कला कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ के परिसर में किया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न जनपदों से आए हुए एवं कारीगरों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं लघु एवं मध्यम उद्योग उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। ओम प्रकाश एवं अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग शुष्क एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन रेशम उद्योग वस्त्र उद्योग एवं महाप्रबंधक माटी कला बोर्ड अमित मोहन प्रसाद के अतिरिक्त सचिव प्रांजल यादव खादी एवं ग्रामोद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन रेशम उद्योग वसुदेव उपस्थित रहे मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान माल्यार्पण द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उत्कृष्ट शिल्पकार द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ माटी कला उद्योग के क्रियात्मक

मारवाडी युवा मंच लखनऊ शाखा द्वारा किया गया दिवाली उत्सव एव डांडिया नाईट का अयोजन

मारवाड़ी युवा मंच लखनऊ शाखा द्वारा दीपावली उत्सव के उपलक्ष में आज दिनांक 15 अक्टूबर को हेरिटेज लॉन में डांडिया नाइट एवं दीपावली मेले का आयोजन किया गया। डांडिया नाइट में मंच की महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। दीपावली मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल एवं बच्चों के लिए मनोरंजन झूले की व्यवस्था की गई। संयोजक सुनील अग्रवाल,शिशिर अग्रवाल,  सचिन अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल ने आमंत्रित  मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक धर्मपत्नी उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी को इस सुंदर आयोजन के विषय में अवगत कराया। चेयरमैन नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष प्रकाश सिंघल, मंत्री प्रवीण  अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र जिंदल,गौरव गोयल,कार्यकारिणी सदस्यो ने उपस्थित बंधुओं एवं संरक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । गरबा क्वीन,सुंदर युगल जोड़ी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । गरबा डांडिया रास आयोजन में विनीता अग्रवाल, निधि सिंघल , रुचि अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,ईशा अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल एवं अन्य महिलाओं ने डांडिया नाईट को अविस्मणीय बना दिया। युवा मंच सदा

ब्रेकथ्रू की मेहनत रंग लाई,एक्सिस बैंक की सामाजिक सरोकार राशि से विद्यालय में बालिकाओ के लिए शौचालय का हुआ निर्माण

  गोसाईगंज ब्लॉक के रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज में ब्रेकथ्रू संस्था के प्रयास और एक्सिस बैंक की सामाजिक सरोकार राशि से विद्यालय में बालिकाओ के लिए शौचालय का निर्माण किया गया।रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रोहित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के लिए बालिकाओ को उनके सपने और उनके जीवन मे कैसे आगे बढ़े इसको लेकर बातचीत की। इस कार्यक्रम में शौचालय का उद्घाटन रुचिता चौधरी ,पुलिस अधीक्षक ,महिला  एवं बाल सुरक्षा संगठन  उत्तर प्रदेश द्वारा किया   गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रेकथ्रू की स्टेट लीड कृति प्रकाश ने लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव एवं उनके स्वास्थ्य पर शौचालय न होने की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के विषय में बातचीत करी एवं लड़कियों को आगे पढ़ने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रुचिता चौधरी ने कार्यक्रम में लड़कियों के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रयासों से लड़कियां स्वस्थ होंगी और समाज में एक व्यापक पैमाने पर बदलाव लाएंगी।  इस कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू से  डिस्ट्रिक्ट मैंनेजर मनीष कुमार बहेल ,हिना मुनीर और समुदाय से कई गणमान्य नागरिक उपस्थित

दस्तकारी एग्ज़बिशन के दिवाली एडिशन का आयोजन 'द रेगनेट होटल' में 15 व 16 अक्टूबर से शुरू

  50+ ब्रांइस के खास प्रॉडक्ट्स की अमेजिंग रेंज के साथ हर घंटे लाइव स्केथचिंग, मैम्स, सरप्राइज लिफ्ट, लाइव म्यूजिक और टैरो काई रीडिंग सेशन आकर्षण का केन्द्र  लखनऊ। देशभर के हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल उत्पादों को एक है छत के नीचे समेटते हुए दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन अपने ग्यारहवें सीज़न के साथ 15 और 16 अक्टूबर से शुरू हुई। 'दस्तकारी' की ओर से निराला नगर स्थित 'द रैगर्नेंट होटल' में आयोजित होने वाली  भव्य प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि  नवनीत सहगल एवम श्रीमती वंदना सहगल जी रही। दस्तकारी हैंडीक़ाफ्ट और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन के ग्यारहवें एडिशन की खासियत यह है कि आप इसमें प्रॉडक्‍टस की वाइड और अमेजिंग रैज के साथ एक ही छत के नीचे फेस्टिव शॉपिंग कर सकेंते है। साथ ही इसमें हर घंटे लाइव स्केरिंग, गेम्स और सरप्राइज गिफ्ट, लाइव म्यूजिक और टैरो कार्ड रीडिंग सैशन भी आकर्षण का केन्द्र है।  दस्तकारी की संस्थापक और निदेशक ऋचा गुप्ता ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल उत्पाद दिवाली से पूर्व लखनऊवासियों को उपलब्ध करवाते हुए इस एग्ज़ीबिशिन का आ

ऑडी इंडिया ने रिटेल में विस्‍तार जारी रखा - लखनऊ में ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी का उद्घाटन किया

  भारत में 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी लखनऊ , जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता ऑडी ने आज लखनऊ में नई प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी- ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस का उद्घाटन किया है। यह फैसिलिटी खसरा नंबर 464 और 465, चिलावन, कानपुर रोड, अमौसी एयरपोर्ट सर्कल के पास, लखनऊ, यूपी- 226023 में स्थित है। यह देश में ऑडी इंडिया की 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी है।  इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “आज हमने अपनी 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। लखनऊ लगातार ऑडी इंडिया के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हमें विश्‍वास है कि इस शहर में ग्राहकों को हमारी प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी से फायदा होगा। जनवरी से सितंबर 2022 तक की अवधि में हमारे ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस बिजनेस में 73% की वृद्धि हुई है और हम मानते हैं कि अन्‍य शहरों में हमारे विस्‍तार से इस वृद्धि में और भी तेजी आएगी। इस साल के अंत तक भारत में हमारी 22 ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटीज होंगी।” ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस शोरूम्‍स में दिखने और बिकने वाला हर प्री-ओन्‍ड व्‍हीकल मेकैनिकल बॉडीवर्

फिल्म और टेलीविजन उद्योग को प्रदेश में बढ़ावा देगा संस्थान ,सुभाष चंद्र बोस फिल्म और टीवी संस्थान सिखाएगा अभिनय के गुर

  लखनऊ, 14 अक्टूबर। फिल्म और टीवी जगत की चकाचौंध को देखकर लोग आज इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए तरह तरह के कोर्स भी विभिन्न संस्थानों में चलाए जाते हैं, इसी  को ध्यान में रखते हुए सुभाष चंद्र बोस फिल्म व टीवी संस्थान लखनऊ में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। सबसे सकारात्मक तथ्य है कि यहाँ भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित किया जाएगा। यह संस्थान फिल्म निर्माण, छायांकन, अभिनय, मोबाइल पत्रकारिता आदि में डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रम चलाएगा।  मीडिया उद्योग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा व पेशेवरों की मांग को देखते हुए एमएलसी अवनीश सिंह व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता पदमश्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उन युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए यह फिल्म संस्थान खोलने का फैसला किया, जो दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 200 सीटें हैं। और यह संस्थान अपने उन्नत स्टूडियो के साथ छात्रों को कुशल प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है।  यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसे स

भारत में पेपे जीन्स ने अपना पहला टीवी विज्ञापन किया लॉन्च

लखनऊ ::ब्रिटेन स्थित डेनिम के परिधान बनाने वाली दिग्गज कंपनी “पेपे जीन्स लंदन” कई पीढ़ियों से भारतीयों की पसंद बनी हुई है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपना पहला टीवी विज्ञापन लॉन्च कर भारतीयों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत किया है। इस फिल्म का शीर्षक “टाइम टु शाइन” है। यह डेनिम जींस और एक खास लाइफस्टाइल पसंद करने लोगों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन अभियान है। इस कैंपेन में पेपे जींस लंदन के सबसे नए ऑटम विंटर 2022 कलेक्शन का प्रदर्शन किया जाएगा।  प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रैंड का जन्म लंदन के मशहूर पोर्टबैलो स्ट्रीट में 1973 में हुआ। इसने1989 से भारतीयों के दिलों और उनकी अल्मारिय़ों में अपनी उपस्थिति बना रखी है। यह कैम्पेमन काफी महत्वआपूर्ण है और इसका मकसद बाजार में बड़ी हिस्से दारी हासिल करना और नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं को आकर्षित करना है। टाइम टु शाइन फिल्म का निर्माण बार्सिलोना की क्रिएटिव प्रॉडक्शन कंपनी कैनाडा ने किया है, जो इंटरनेशनल म्यूजिक इवेंट्स का भी आयोजन करती हैं। इस फिल्म का निर्देशन नूर ने किया है। टाइम टु शाइन हमें उस सहनशक्ति और लचीलेपन की याद दिलाती है, जिसका हम सभी ने पि

सितारे यूनिवर्सिटी ने एसआरएमयू के गठबंधन में पहला बैच शुरू किया, जेईई मेंस में सर्वाधिक 99.16% उसको प्राप्त विद्यार्थी इस बैच में शामिल

शिक्षा की ताकत से वंचित तबके के विद्यार्थियों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही अपनी तरह की एक अनूठी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी सितारे यूनिवर्सिटी ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी एसआरएमयू लखनऊ के गठबंधन में अपने पहले बैच 2022 23 के लिए कक्षाएं शुरू करने की आज घोषणा की उद्घाटन व्याख्यान इंफोसिस के पूर्व सीईओ और व्यायाम सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ डॉ विशाल सिक्का द्वारा किया गया। 2023 की इस कक्षा में वंचित तबके से आने वाले भारत के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभावान 27 बच्चे शामिल हैं । जिनका चयन पूरे भारत में उनके जेईईमेन स्कोर्स और उनकी पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच के आधार पर किया गया है जिनमें 8 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य सहित एक विद्यार्थी ने जेईई मेंस में अधिकतम 99.16% स्कोर हासिल किया है। सभी विद्यार्थियों को सितारे फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई है ।  जिनमें उनकी ट्यूशन फीस रहना खाना और किताबों का खर्चा भी शामिल है व्याख्या ने कहा यहां सितारे यूनिवर्सिटी में हमारी हमारे विद्यार्थियों की क्वांटम कंप्यूटर ए आई एम एस लार्ज स्केल सिस्टम साइबर यूनिवर्सिटी आदि क्षेत्रों में ज्ञा

प्रमुख भारतीय टेलीविजन अभिनेता जय भानुशाली ने 'लूलू लॉयल्टी प्रोग्राम' का किया शुभारंभ

लखनऊ, प्रमुख टेलीविजन अभिनेता, जय भानुशाली ने आज लूलू के लॉयल्टी प्रोग्राम - लुलु हैप्पीनेस का शुभारंभ किया। इस लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत, ग्राहकों को लूलू एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और अपने बिल लॉयल्टी टैब पर अपलोड करना होगा। प्रत्येक बिल के लिए उन्हें पॉइंट मिलेंगे। ग्राहक इन पॉइंट्स को रिडीम करके मॉल में विभिन्न ब्रांडों के गिफ्ट वाउचर का लाभ उठा सकते हैं। *इस शुभारंभ के मौके पर बात करते हुए, लूलू लखनऊ के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा,* “हम लूलू लखनऊ में प्रतिभाशाली जय भानुशाली की मेजबानी करके उत्साहित हैं। हमें अपने लूलू लॉयल्टी प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे लॉयल ग्राहकों को रिवॉर्ड देना है। लूलू लॉयल्टी प्रोग्राम के शुभारंभ के बाद मंगनियार समूह द्वारा एक शानदार प्रदर्शन किया गया। मंगनियार वंशानुगत लोक संगीतकारों का एक परम्परागत वंश है। उन्होंने लखनऊ के लूलू मॉल में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये आदिवासी कलाकार जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर के छोटे शहरों से आते हैं। हाल ही में, लूलू मॉल ने अपने ग्रा

नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव

  गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा था . (Mulayam Singh Yadav passes away

कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद ने करौठा ग्रामसभा मेंशौककुल परिजनों की मुलाकात

   निषाद पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद जी, साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत करौठा ग्रामसभा में हृदय विदारक घटना पर शौककुल परिजनों से मुलाकात की गांव पहुँच कर मुलाकात कर ढांढस बांधा साथ ही उन्होंने शौककुल परिजनों को निषाद पार्टी की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।  श्री निषाद जी ने परिजनों से मुलाकात करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया है इसलिए अपनो के बीच मे आपका दर्द सांझा करने आया हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही 1 बीघा मृतक आश्रितों को सरकारी भूमि का पट्टा किया जाएगा।   श्री निषाद जी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते समय पीने के पानी की समस्या की मांग को लेकर प्रशासन को आदेशित किया कि मृतक आश्रितों के लिए 02 हैंडपम्प के एस्टीमेट तैयार कर माननीय निषाद जी के MLC निधी से लगाया जाए। पीड़ित परिवार की नि

लुलु मॉल और हाइपरमार्केट, लखनऊ ने लखनऊवासियों के लिए "लुलु वाली दिवाली" कैंपेन किया शुरू

22 अक्टूबर को लुलु मॉल एंड हाइपरमार्केट, लखनऊ अपनी अनूठी मिडनाइट सेल आयोजित करेगा   लखनऊ के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग और बेहतरीन समय गुजरने के गंतव्य, लुलु मॉल ने आज अपने सबसे बड़े फेस्टिवल कैंपेन, 'लुलु वाली दिवाली' की घोषणा की। इस अभियान के तहत,  लखनऊ के लोग एक शानदार खरीदारी अनुभव, बेहतरीन उपहार और स्वादिष्ट हॉट फ़ूड के साथ उत्सव के मौसम का पूरा आनंद ले सकेंगे। 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक, लुलु मॉल में कहीं भी खरीदारी करने वाले ग्राहक उपहार जीतने के लिए योग्य होंगें, जो आगंतुकों को उत्सव के माहौल के साथ एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। कोई भी ग्राहक जो मॉल में कहीं भी कम से कम 2,500 रुपये की खरीदारी करता है और लुलु  लॉयल्टी का सदस्य है, उसे प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। मेगा पुरस्कार एक हुंडई औरा है; बम्पर पुरस्कार, एक रॉयल एनफील्ड हंटर और होंडा सीडी110; दैनिक पुरस्कारों में गैजेट और रसोई के उपकरण, सोने के सिक्के, घरेलू फर्नीचर और उपहार वाउचर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लुलु  हाइपरमार्केट 30 अक्टूबर, 2022 तक एक महीने तक चलने वाले शॉपिंग फेस्टिवल की भी मेजबानी करेगा। शॉप

फिल्म “हिंदुत्व” आज के युवाओं की कहानी है, 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हिंदुत्व

  हिंदुत्व आज के युवाओं की कहानी है। फिल्म अपने प्रमुख पात्रों के माध्यम से हिंदू धर्म की गहराई की पड़तान करती है। यह दोस्ती, प्यार और छात्र राजनीति की कहानी है। | भरत शास्त्री (आशीष शर्मा) उत्तरी भारत के एक विशिष्ट हिंदू लड़के का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने श्लोकों और वेदों को जानता है। वो उत्तराखंड के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ता है। वह एक गौरवान्वित हिंदू हैं। लेकिन वह अभी भी अपने आस-पास के विभिन्‍न पात्रों के माध्यम से हिंदुत्व की खोज करने की प्रक्रिया में है। शुरुआत करने के निए, उनके पिता [अनूप जलोटा] जो एक पंडित और मंदिर के पुजारी हैं। इसके अलावा अपने गुरुमा [दीपिका चिखलिया] और एक दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञ भालेराव [गोविंद नामदेव] के माध्यम से वो हिंदुत्व का सार जानने की कोशिश करता है।   सपना गुप्ता (सोनारिका भदारिया) वह ब्रिटेन से भारत शिफ्ट हो गई हैं। वह पश्चिम में पली बढ़ी है। वह सोचती है कि हिंदू धर्म कट्टरपंथी विचारधारा है। वह भारत को सांप्रदायिक और कट्टरपंथी पाती हैं। समीर सिद्दीकी.(अंकित राज) वह एक लोकप्रिय छात्र नेता हैं जो मानते हैं कि उनके समुदाय के साथ भेदभाव किया ज

नवयुग कन्या महाविद्यालय में बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया आयोजन

 आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ के दर्शनशास्त्र विभाग एवं 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें 55 छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी का उत्साहवर्धन किया I  कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- प्रथम- कैडेट आयुषी सिंह  द्वितीय- अलीशा फातिमा  तृतीय-कैडेट दीपाली तिवारी एवं सोनी सिंह सांत्वना पुरस्कार हेतु- महक, राशि सिंह, भावना राठौर एवं नेहा कुमारी डॉ सृष्टि श्रीवास्तव तथा डॉ संगीता कोतवाल ने भी प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया I