लखनऊ,पर्सपेक्टिव कल्चरल फाउंडेशन (पीसीएफ) लखनऊ के यूपी संगीत नाटक अकादमी में 4 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उत्सव “कोशल लिटेरेचर फेस्टिबल' (केएलएफ अवध) का आयोजन कर रहा है। इस उद्धाटन संस्करण की थीम है 'सेलिब्रेटिंग अवध!
'केएलएफ अवध' के सलाहकार बोर्ड में पद्म श्री पुष्पेश पंत (संरक्षक), अंशु खन्ना (सलाहकार), अमिताभ सिंह बघेल (संस्थापकमहोत्सव निदेशक), प्रशांत कुमार सिंह (केएलएफ के संस्थापक और प्रेरणा) और शरद बिंदल (संस्थापक और निदेशक) शामिल हैं।
“केएलएफ अवध' अवध की अनूठी संस्कृति, व्यंजनों से लेकर लोक कला और संगीत तक को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। “केएलएफ अवध' लखनऊ की युवा प्रतिभाओं को महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक विशेष मंच प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करेगा। “कोशल लिटेरेचर फेस्टिवल” के उद्धाटन संस्करण में आरिफ मोहम्मद खान की उपस्थिति होगी, जो 4 नवंबर को उद्धाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।