सितारे यूनिवर्सिटी ने एसआरएमयू के गठबंधन में पहला बैच शुरू किया, जेईई मेंस में सर्वाधिक 99.16% उसको प्राप्त विद्यार्थी इस बैच में शामिल
शिक्षा की ताकत से वंचित तबके के विद्यार्थियों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही अपनी तरह की एक अनूठी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी सितारे यूनिवर्सिटी ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी एसआरएमयू लखनऊ के गठबंधन में अपने पहले बैच 2022 23 के लिए कक्षाएं शुरू करने की आज घोषणा की उद्घाटन व्याख्यान इंफोसिस के पूर्व सीईओ और व्यायाम सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ डॉ विशाल सिक्का द्वारा किया गया। 2023 की इस कक्षा में वंचित तबके से आने वाले भारत के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभावान 27 बच्चे शामिल हैं । जिनका चयन पूरे भारत में उनके जेईईमेन स्कोर्स और उनकी पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच के आधार पर किया गया है जिनमें 8 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य सहित एक विद्यार्थी ने जेईई मेंस में अधिकतम 99.16% स्कोर हासिल किया है। सभी विद्यार्थियों को सितारे फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई है ।
जिनमें उनकी ट्यूशन फीस रहना खाना और किताबों का खर्चा भी शामिल है व्याख्या ने कहा यहां सितारे यूनिवर्सिटी में हमारी हमारे विद्यार्थियों की क्वांटम कंप्यूटर ए आई एम एस लार्ज स्केल सिस्टम साइबर यूनिवर्सिटी आदि क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त करने में मदद करने की है हमारे देश की समृद्धि शैक्षिक विरासत में प्रेरणा लेते हुए हम एक ऐसा तल्लीनता भरा शैक्षिक वातावरण स्थापित करना चाहते हैं ।
जहां विद्यार्थी ना केवल कंप्यूटर साइंस के बल्कि उस में महारत हासिल करें हम केवल यही नहीं सिखाएंगे कि कैसे बड़ी समस्याओं को हल करें बल्कि हम यह भी सिखाएंगे कि हमारे विद्यार्थी अनदेखी समस्याओं को कैसे खोजे और उनका निदान करें सितारे यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ अमित सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब से बाहर निकलने का एकमात्र विश्वसनीय मार्ग योगी आधारित इस दुनिया में कंप्यूटर साइंस की शिक्षा सबसे प्रतिष्ठित डिग्रियों में से एक बन गई है। सितारे यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है हमारे देश के वंचित तबके आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय कंप्यूटर साइंस की स्नातक की शिक्षा देकर उन्हें सशक्त करना प्रयोग की के इस युग में भारत की संभावनाओं को पूर्ण करने के लिए हमें विश्व स्तरीय कंप्यूटर वैज्ञानिकों में से एक मजबूत आधार की जरूरत है और सितार यूनिवर्सिटी जरूरत को पूरा करने और साथ ही वंचित तबके के अनेक बच्चों को गरीबी के जीवन से बाहर निकालने की दिशा में एक कदम है। सितारे यूनिवर्सिटी कंप्यूटर साइंस में 4 वर्षीय बैचलर टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है इस कोर्स में ऐसे पांच विषय क्षेत्रों में रखा गया है जो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी जैसे एआई और मशीन लर्निंग कंप्यूटर सिस्टम ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शंस डाटा साइंस और कंप्यूटर सिक्योरिटी में फैले हैं सिलीकान वैली और भारत की अग्रणी कंपनियों में कठिन इंटरशिप के साथ यूनिवर्सिटी का गहन अकादमी प्रोग्राम ना केवल विद्यार्थियों को उद्योग की जरूरत के मुताबिक कौशल प्रदान करेगा बल्कि उन्हें आज के समय में तेजी से उभरते उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा उद्घाटन कार्यक्रम के तहत कई स्टार्टअप संस्थापकों ने उद्योग को लेकर अपनी अंतर्दृष्टि और गुणवत्ता के कंप्यूटर साइंस प्रतिभा की जरूरत अपने विचार रखें जहां प्रतिभाग करने वाले स्टेटस में एआई चलो गोकजी गेम्स शामिल रहे।
इस यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम को अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के दिग्गज लोग जैसे व्यान आई के संस्थापक और इंफोसिस के पूर्व सीईओ डॉ विशाल सिक्का one97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोम्स निभा के संस्थापक और सीईओ डॉक्टर श्रीधर रामास्वामी गूगल के अनुसंधान वैज्ञानिक डॉक्टर कृष्ण भारत हॉटस्पॉट के संपादक और कार्यकारी चेयरमैन अजीत सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा पढ़ाया जाएगा
सितारे यूनिवर्सिटी के बारे में सितारे यूनिवर्सिटी की परिकल्पना सिलीकान वैली के प्रमुख दिग्गजों शीर्ष अमेरिकी और यूरोपीय संस्थानों उद्योगपतियों और पूंजीपतियों द्वारा की गई है ।जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भारत में सबसे प्रतिभावान युवाओं को कंप्यूटर साइंस पढ़ाने का अवसर मिल सके यूनिवर्सिटी का प्रयास विश्व स्तरीय कंप्यूटर साइंस प्रतिभाशाली युवाओं को तैयार कर भारत में कंप्यूटिंग पेशेवरों की मांगों को और आपूर्ति का अंतर पाटना है। सितारे फाउंडेशन छात्रवृत्ति के जरिए सितारे यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा मिल मिल सके यूनिवर्सिटी की स्थापना मध्य प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत एक निजी यूनिवर्सिटी के तौर पर की जाएगी और यह यूजीसी एवं अन्य नियम की प्राधिकरण के सभी मंजूरिया लेगी।