मारवाड़ी युवा मंच लखनऊ शाखा द्वारा दीपावली उत्सव के उपलक्ष में आज दिनांक 15 अक्टूबर को हेरिटेज लॉन में डांडिया नाइट एवं दीपावली मेले का आयोजन किया गया। डांडिया नाइट में मंच की महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। दीपावली मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल एवं बच्चों के लिए मनोरंजन झूले की व्यवस्था की गई। संयोजक सुनील अग्रवाल,शिशिर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल ने आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक धर्मपत्नी उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी को इस सुंदर आयोजन के विषय में अवगत कराया। चेयरमैन नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष प्रकाश सिंघल, मंत्री प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र जिंदल,गौरव गोयल,कार्यकारिणी सदस्यो ने उपस्थित बंधुओं एवं संरक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । गरबा क्वीन,सुंदर युगल जोड़ी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । गरबा डांडिया रास आयोजन में विनीता अग्रवाल, निधि सिंघल , रुचि अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,ईशा अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल एवं अन्य महिलाओं ने डांडिया नाईट को अविस्मणीय बना दिया। युवा मंच सदा ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है एवं समाज के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &