लखनऊ। श्री श्याम परिवार,लखनऊ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा के जयकारों के संग श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में बुधवार 26 अक्टूबर को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद लेने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान लक्ष्मी नारायण, श्याम प्रभु की और हनुमान जी महाराज की आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। श्री अन्नकूट महोत्सव के कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल व सुधीर गर्ग ने बताया कि अन्नकुट में बने व्यंजनों जिसमें प्रमुख रूप से कढ़ी, चावल, मूंग, बाजरा, पचमेली सब्जी, खीर, पूड़ी-कचौड़ी, मालपुआ,मूली लच्छा समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया।
उसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा गया। जहां एक ओर भक्तों को बैठकर प्रसाद खिलाने की सुन्दर व्यवस्था की गयी थी,वहीं जो भक्त किसी कारण प्रसाद ग्रहण करने आयोजन स्थल पर नहीं आ पाए उन भक्तों को पैकिंग करके घर के लिए प्रसाद दिया गया। हजारों की संख्या में मन्दिर में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।12 बजे से शुरु हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।मंदिर प्रांगण में अन्नकुट महोत्सव व श्याम प्रभु के मीठे-मीठे भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री माननीय डाॅ.दिनेश शर्मा,माननीय विधायक डाॅ.नीरज बोरा,माननीय सदस्य विधान परिषद श्री अशोक अग्रवाल ,राधे मोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता,अवधेश कुमार अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल,गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्री श्रीकिशन अग्रवाल,सुनील गर्ग, वीरेन्द्र अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल,
प्रशांत डालमिया,सुधीश गर्ग, अंकुर अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, "खन्नू",,राजेश चंद्र अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल समेत बडी संख्या में श्री श्याम परिवार के लोग तथा दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने अन्नकूट महोत्सव में हिस्सा लिया। मन्दिर मे दिन भर श्याम बाबा के जयकारे व भजन गूंजते रहे।श्री श्याम परिवार, लखनऊ, श्री दादीजी परिवार मंगल समिति,लखनऊ,श्री राधा सखी सेवा परिवार, समिति,लखनऊ, साँझी रोटी स्वयंसेवी संस्था सहित लखनऊ की अनेकों धार्मिक व स्वयंसेवी संस्था व भक्तों ने अन्नकूट भोग उत्सव में भक्तों को प्रसाद ग्रहण करवाने में सहयोग प्रदान किया।