राजधानी लखनऊ के बिजनौर जिले के किशनपुर कौड़िया के अपना आश्रम में राष्ट्रीय संत श्री श्री असंग देव जी के अवतरण दिवस पर सुखद सत्संग व महा भंडारे का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर आश्रम के संरक्षक और आयोजक घनश्याम दास गुप्ता जी ने बताया कि उन्होंने इस आश्रम को अपने पिताजी की स्मृति में बनवाया था जिन्हें अब संत श्री श्री असंग देव जी ने अपनी छत्रछाया में रखकर सभी भक्तजनों के कल्याण का कार्य निरंतर कर रहे है। उन्होंने बताया कि आश्रम द्वारा कई तरह के जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गरीबों को अन्न वितरण, गरीब कन्याओं का विवाह , गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, पशु पक्षी की खाने की व्यवस्था आदि कार्यों में आश्रम के लोग निरंतर लगे हुए हैं उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति जिसको किसी भी प्रकार की मदद की अवश्यता होती है । उसे आश्रम द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किया जाती है। सत्संग और महा भंडारे के कार्यक्रम में लखनऊ प्रांत की कई बड़ी शख्सियतों और बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर संत जी का कृपा प्राप्त की। कार्यक्रम में घनश्याम दास गुप्ता, किरन गुप्ता,अमित राठौर, अनिकेत गुप्ता, मंटू विश्वकर्मा , रामसिंह, विवेक अरोड़ा, पंकज गुप्ता, प्रमोद वर्मा, मोहित पांडे , विशाल कुमार, विकास कुमार, मनीष मिश्रा ,गुरदीप कुमार व सूरज गुप्ता आदि साथियों द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment