दिवाली के त्यौहार पर उसकी उसकी पवित्रता और शुद्धता बनाए रखने के लिए हिंदू आर्मी चीफ सुशील तिवारी जी ने अपने सभी हिंदू परिवारों के लोगों से यह अपील की है कि वह इस दीवाली में सिर्फ हिंदू दुकानदारों की पर ही खरीदारी करें । हिंदू आर्मी चीफ सुनील तिवारी ने दिवाली के शुभ अवसर पर एक अभियान चलाया है जिसमें उन्होंने सभी हिंदू परिवारों से यह कहा है कि वह दिवाली की सारी खरीदारी हिंदू दुकानदारों से ही करें। दिवाली का त्योहार बहुत शुद्ध और पवित्र होता है और उन सामग्रियों की शुद्धता को कायम रखने के लिए हमारे पूजा की सामग्री हो या मूर्तियां हो जो कि बहुत ही पवित्र होती है उन्हें शुद्ध और पवित्र हाथों से ही लेना चाहिए इसीलिए हमें अपने हिंदू भाइयों से खरीदना चाहिए जिससे उन्हें भी आर्थिक लाभ हो। साथ ही उन्होंने हलाला मार्क को भी बायकाट करने की बात कही सुशील तिवारी जी ने कहा कि हलाला मार्क वाले पदार्थों से आतंकवादियो को फंडिंग मिलती है। जिससे अतंकवाद को बढ़ावा मिलता है और वह कतई नहीं चाहेंगे हम लोग अपना पैसा ऐसी जगह बर्बाद करें जहां पर हमारे देश और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जाता है अंत में उन्होंने सभी देशवासियों को दिवाली पर्व की बहुत सारी शुभकामनाएं दी।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &