राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक लखनऊ में संपन्न हुआ बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आजाद गांधी जी ने कहा कि नाई समाज की दशा एवं दिशा किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं बदला । नाई समाज का सामाजिक राजनीतिक आर्थिक भागीदारी कहीं भी नहीं है सभी दलों ने सिर्फ वोट लेकर ठगने का काम किया अब नाई समाज जाग चुका है अब जो भी दल ने समाज को उसका हक देगा उसी के साथ हमारा समाज होगा वरना हम खुद अपनी पार्टी बनाएंगे समाज की हर विधानसभा में इतनी वोट है कि किसी भी पार्टी को जिताने एवं हराने की ताकत रखती हैविशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक माननीय रामअचल राजभर जी ने कहा कि नाई समाज सर्व समाज के साथ चलने का काम किया और करता है इनका इतिहास भी बहुत बड़ा है महान सम्राट महापदम नंद एकछत्र राज करने वाले महाराजा थे आरक्षण के जनक जननायक करपुरी ठाकुर को जाता है लेकिन शाम अवंती जातिवादी मानसिकता के लोग इतिहास मिटाने का काम किया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नाई समाज सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है नाइस समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए क्योंकि नाइस समाज की संख्या केवल उत्तर प्रदेश में ही लगभग 4 परसेंट है और इस समाज का नेतृत्व भी नाइस समाज के नेता कर रहे हैं अभी तक सभी दलों के लोग इन को भुनाने का काम किया ।
अब ऐसा नहीं होगा हम लोग नाइस समाज के साथ हैं और राजनीतिक हिस्सेदारी दिला कर रहेंगे। कार्यक्रम आयोजित राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राम भवन शर्मा जी ने कहा कि अब हमारी आर-पार की लड़ाई होगी नाइस समाज किसी भी दल का गुलाम नहीं है वोट हमारा राज तुम्हारा ऐसा नहीं होगा मुझे मेरे समाज को जनसंख्या के आधार पर जितना हक बनता है उतना चाहिए नहीं तो हमारा नाई समाज वोट का बहिष्कार करेगा या तो अपनी खुद की पार्टी बनाएगा अब हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं समाज के राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ेगा तो जाऊंगा 4 नवंबर 2023 में नाइस समाज शक्ति प्रदर्शन के रूप में महारैली का आयोजन लखनऊ राजधानी में किया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय राजमणि शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा सभी वक्ताओं का निर्णय एवं सहमति स्वागत योग है हम पुरजोर समर्थन करते हैं स्वागत करते हैं अब हमें व्यापक रूप से आंदोलन करके तथा एकजुट होकर हक और हुकूमत लेना है अब वही राजनीतिक दल राज करेगा जिस के समर्थन में नाइस समाज होगा इसलिए मतदान के मुद्दे पर प्रदेश का नाइस समाज एक हो चुका है कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर छोटू ने किया।
Comments
Post a Comment