एक्टर्स निहाल आर, सीरी और भरत तथा प्रोड्यूसर आनंद संकेश्वर ने लखनऊ में किया फिल्म ‘विजयानंद’ का प्रमोशन
लखनऊ, 23 नवंबर, 2022: कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री बासवराज सोमप्पा बोम्मई द्वारा बेंगलुरु में विजयानंद मूवी के ट्रेलर को धूमधाम से लॉन्च किया गया था और इसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। ऋशिका शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म विजय संकेश्वर के जीवन पर आधारित है और इसमें निहाल आर ने उनकी भूमिका निभायी है। एक्टर निहाल आर, डायरेक्टर ऋशिका शर्मा तथा प्रोड्यूसर आनंद संकेश्वर ने आज लखनऊ में फिल्म का प्रमोशन किया । कन्नड़ फिल्मोद्योग विभिन्न विषयों पर कुछ जोरदार कन्टेंट पेश कर रहा है और विजयानंद भी ऐसी ही मूवी है जो काफी संभावनाओं से भरपूर है। कन्नड़ भाषी फिल्म विजयानंद आगामी 9 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू तथा मलयालम समेत 5 भाषाओं में जारी हो रही है। इस फिल्म को यूएफओ मूवीज़ द्वारा देशभर में वितरित किया जाएगा जो इससे पहले रॉकेटरी, 777 चार्ली, कार्तिकेय 2, बिंबिसार एवं प्रेम गीत 3 जैसी फिल्में वितरित कर चुके हैं। यह फिल्म वीआरएल फिल्म्स का पहला प्रोडक्शन है।
विजय संकेश्वर की जीवनयात्रा की शुरुआत बेहद साधारण रही है और वे आगे चलकर देश में सबसे बड़े कमर्शियल बेड़े के मालिक बने। वह कर्नाटक में एक अखबार और एक न्यूज़ चैनल के भी मालिक हैं। आनंद संकेश्वर, सीईओ, वीआरएल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ तथा वीआरएल फिल्म प्रोडक्शंस के प्रमुख प्रेरणास्रोत, ने इस अवसर पर कहा, ''हर पुत्र का हीरो उसका पिता होता है, मेरे भी पिता ही मेरे हीरो हैं। उन्होंने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया। लेकिन उन्होंने नैतिक मूल्यों के आधार पर एक मजबूत बुनियाद खड़ी की। वह सही मायने में हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे।'' एक्टर निहाल ने इस फिल्म में इसी हस्ती की भूमिका निभाने के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, ''मैं भी उत्तरी कर्नाटक में उसी इलाके का रहना वाला हूं जहां से विजय सर आए हैं और मैं उनकी हैरतंगेज़ कहानियों को सुनकर बड़ा हुआ हूं। मुझे इस फिल्म में उनकी भूमिका निभाने पर बेहद गर्व है।'' इस फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गोपी सुंदर ने दिया है। कीर्तन पुजारी और हेमंत ने क्रमश: सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग पक्ष संभाला है जबकि आर्ट एवं कॉस्ट्यूम्स की जिम्मेदारी ऋशिका शर्मा ने निभायी। विजयांनद में भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रवि चंद्रन, प्रकाश बेलावाड़ी, सीरी प्रह्लाद, विनय प्रसाद, अर्चना कोटि्टगे, अनीश कुरुविल्ला एवं भरत बोपन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Comments
Post a Comment