शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘दुर्गा और चारू’ का प्रीमियर 12 दिसंबर को होगा और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे किया जाएगा
लखनऊ: टेलीविजन के सबसे ज्यादा पसंद किये गये शोज में से एक ‘बैरिस्टर बाबू’ के दिवंगत बोंदिता और अनिरूद्ध रॉय चौधरी की विरासत को कलर्स के ‘दुर्गा और चारू’ में उनकी बेटियाँ आगे बढ़ाएंगी। चारू अपनी माँ की काया है जबकि दुर्गा उसकी छाया है। इस शो में दो बहनों का सफर दिखाया गया है, जिनके बीच खून का रिश्ता है, लेकिन बचपन में एक-दूसरे से जुदा होने के बाद अलग-अलग ढंग से हुई परवरिश के चलते वह दोनों बहुत अलग हैं। शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो का प्रीमियर 12 दिसंबर को होगा और फिर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा। चैनल ने दो बहनों- दुर्गा और चारू, की मुख्य भूमिकाएं निभाने के लिये लोकप्रिय एक्टर्स ऑरा भटनागर और वैष्णवी प्रजापति को लिया है। बोंदिता और अनिरूद्ध की बेटियों की किस्मत में आखिर क्या है? क्या वे मिल पाएंगी? इस शो के कलाकारों में ऑरा (दुर्गा) और चंदन आनंद, जोकि बिनॉय (दुर्गा और चारू के दादाजी) की भूमिका निभाते नजर आएंगे, इस शो के बारे में बात करने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे।
आजादी के पहले और बाद के वक्त पर आधारित, ‘दुर्गा और चारू’ में एक विनम्र और आशाहीन लड़की दुर्गा (ऑरा भटनागर) और उसकी तेजतर्रार बड़ी बहन चारू (वैष्णवी प्रजापति) की कहानी दिखाई गई है। दोनों बहनें एक-दूसरे के वजूद से अनजान अपनी जिंदगी जी रही हैं। दोनों ही अपनी परवरिश की वजह से आग और पानी की तरह एक-दूसरे से अलग हैं। जहां दुर्गा कम बोलने वाली, विनम्र और पढ़ाई में बेहद होशियार है, वहीं उसकी बहन चारू तेज-तर्रार, बोलने में माहिर है और एक्रोबैटिक्स करके पैसा कमाती है। पहली वाली को एक अमीर परिवार गोद ले लेता है और दूसरी को ठगों का परिवार (कॉन आर्टिस्ट) बड़ा करता है। दोनों एक-दूसरे से कब तक अनजान रहेंगी?
दुर्गा की भूमिका निभा रहीं, ऑरा भटनागर, लखनऊ आने के बारे में कहती हैं, “नवाबों के शहर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर टूरिस्ट के आकर्षण वाली कई सारी बेहतरीन जगहें है और खूब सारे स्वादिष्ट पकवान भी इसी शहर मै मिलते है। यहां के लोगों में काफी नर्मजोश और दया भाव है, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया। लखनऊ हमेशा से ही मेरी घूमने जाने वाली जगहों की बकेट लिस्ट में रहा है। ऐसे में अपने शो ‘दुर्गा और चारू’ के लॉन्च के लिये इस शहर में आना इसे और भी यादगार बना देता है। इस शो और अपने किरदार के बारे में वह आगे कहती हैं, “छोटी बोनिता के रूप में मुझे, दर्शकों का जितना प्यार और सपोर्ट मिला और अब मैं दुर्गा की नई भूमिका के लिये बेहद उत्सुक हूं। वह पूरी तरह से अपनी मां की परछाईं है, जो पढ़ाई में तो अच्छी है लेकिन अपनी परवरिश की वजह से सामाजिक रूप से विपरीत है। बैरिस्टर बाबू और कलर्स के साथ डेब्यू करने के बाद, एक बार फिर एक नए अध्याय के लिये इस चैनल के साथ जुड़ते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है।”
इस शो के लॉन्च और लखनऊ आने के बारे में, बिनॉय की भूमिका निभा रहे, चंदन आनंद कहते हैं, “अपने अतिथि-सत्कार के साथ लखनऊ आपको कभी निराश नहीं करता। यहां के लोगों का स्वभाव और उत्साह, बेहद ही आकर्षक और सौम्य है। यहां हर कोई बेहद प्यारा है और यहां की आवभगत ने मेरा दिल छू लिया। मैं बिनॉय की भूमिका निभा रहा हूं, जोकि दुर्गा और चारू का दादा है। बिनॉय के रूप में बहुत ही अच्छी तरह गढ़े गए इस किरदार को एक बार फिर निभाने का मौका देने पर मैं कलर्स का आभारी हूं। ‘बैरिस्टर बाबू’ के बाद ‘दुर्गा और चारू’ का हिस्सा बनना, मेरे लिये सम्मान की बात है। मैं उम्मीद करता हूं कि हर कोई इस खूबसूरत शो को देखेगा और इस सफर में हमारे साथ जुड़ेगा।”
दो जुदा बहनों की इस कहानी का प्रीमियर 12 दिसंबर को देखिये और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ कलर्स पर होगा!
Comments
Post a Comment