पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश ने विजय दिवस समारोह को रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट सीतापुर रोड लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में लखनऊ,रायबरेली ,शाहजहांपुर, उन्नाव, कानपुर समेत कई जिलों से आए हुए पूर्व सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक कर्नल उमाकांत मिश्रा जी ने की। संगठन के जिला अध्यक्ष वेटरन सुरेन्द्र नाथ यादव जी ने सभी पूर्व सैनिकों एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन मदन मोहन वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष फ्लाईंग आफिसर अजमेर बहादुर सिंह जी ने अपने उद्बोधनों से सभी पूर्व सैनिकों को संगठित रहते हुए, देश और समाज के हित में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।रामेश्वरम एजुकेशनल सोसायटी लखनऊ के चेयरमैन श्री आर पी शुक्ला जी समारोह के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि डा: अशोक कुमार शर्मा ने पूर्व सैनिकों को उनकी क्षमता का भान करते हुए समाज हित में कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। चांदना जी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों से उत्सव सा माहौल बना। संगठन के अध्यक्ष वेटरन ए के दिक्षित जी ने उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। सभी पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए शहीद परिवारों, वीर नारियों और सभी सैन्य परिवारों के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment