लखनऊ, दीप संस्था द्वारा 20 दिसम्बर को निराला नगर में नायरा क्लिनिक मे जाने माने त्वचा रोग चिकित्सक डॉ. रोहित गुप्ता (एम बी बी एस, एम डी ) द्वारा निःशुल्क त्वचा एवं बाल संबंधित रोगों का शिविर का आयोजन कराया गया l
शिविर मे 250 से ज्यादा मरीजो ने त्वचा,नाखून और बाल सबंधी समस्याओ के संबंध मे नि:शुल्क परामर्श लिया l
शिविर मे 155 से ज्यादा मरीजो को मुफ्त दवा का वितरण डॉ. रोहित गुप्ता कराया गया l
संस्था के सचिव दीप प्रकाश ने बताया की संस्था द्वारा कोशिश रहेगी की इस तरह के नि:शुल्क शिविर का आयोजन समाज कल्याण हेतु लगते रहे l
Comments
Post a Comment